मुंगेली // कलेक्टर श्री राहुल देव ने ‘जल जीवन मिशन’ के कार्यों को गंभीरता से नहीं लेने वाले दो ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टैड करने की कार्यवाही की है। इनमें मेसर्स संजय कुमार तिवारी मनेन्द्रगढ़ एवं मेसर्स विनोद कुमार अग्रवाल कबीरधाम का नाम शामिल है। उन्होंने विकासखण्ड मुंगेली के ग्राम देवरी (क.) के ठेकेदार मेसर्स संजय कुमार तिवारी मनेन्द्रगढ़ एवं ग्राम फुलवारी के ठेकेदार मेसर्स विनोद कुमार अग्रवाल कबीरधाम को जल जीवन मिशन के कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण नहीं करने पर ब्लैक लिस्टेड किया है। कलेक्टर ने कहा कि जल जीवन मिशन का कार्य शासन की प्राथमिकताओं में से है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता क्षम्य नहीं होगी। बता दें कि ग्रीष्म ऋतु में प्रत्येक शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के प्रत्येक घरों में स्वच्छ पेयजल पहुंचाने कलेक्टर द्वारा जल जीवन मिशन के कार्यों की सप्ताहिक समीक्षा बैठक ली जा रही है। वहीं कार्य में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों पर कार्यवाही की जा रही है। इस कड़ी में जल जीवन मिशन के कार्यों में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार मेसर्स संजय कुमार तिवारी, मनेन्द्रगढ (छ.ग.) एवं मेसर्स विनोद कुमार अग्रवाल, कबीरधाम (छ.ग.) के अनुबंध को निरस्त करने की कार्यवाही की गई है। इससे पूर्व भी दो ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड करने की कार्यवाही की गई थी।