*माता पिता के द्वारा कबीरधाम पुलिस एवं चाइल्डलाइन टीम का किया गया धन्यवाद।*
हिमांशु सिंह ठाकुर कबीरधाम,, पुलिस के डायल 112 पुलिस टीम को आज दिनांक-31-03-2023 को C4 रायपुर से सूचना प्राप्त हुआ कि ठाकुरपारा कवर्धा के कॉलर द्वारा सूचना दिया गया, कि एक छोटी बालिका उम्र लगभग 4 – 5 वर्ष अपने परिजनों से बिछड़ कर रो रही है, जो अपना नाम पता नहीं बता पा रही है, तथा जिस भाषा का उपयोग कर रही है, वह समझ नहीं आ रहा है। जिस पर तत्काल पैंथर 01, पैंथर 02 डायल 112 टीम के द्वारा मौके पर पहुंचकर उक्त नन्ही बालिका को डायल 112 वाहन में बैठाकर थाना कोतवाली सुरक्षित लाया गया एवं चाइल्ड हेल्प लाइन को सूचना दिया गया। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री कौशल किशोर वासनिक के मार्गदर्शन में उक्त बालिका के परिजनों का पता तलाश करने थाने की टीम एवं अन्य सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से परिजनों का पता तलाश किया जा रहा था, इसी दौरान बालिका के पिता श्री विजय गुप्ता शीतला वार्ड नंबर 31 कवर्धा के द्वारा थाना सिटी कोतवाली पहुंचकर बालिका के गुम होने की सूचना देने पर उक्त बालिका के विषय में आवश्यक जानकारी प्राप्त कर गुम बालिका से मुलाकात कराने पर बताया गया कि यह हमारी बेटी कुमारी मुस्कान उम्र 4 वर्ष है, जो अपनी दादी के साथ आज सुबह करीब 8:30 बजे जवारा देखने गई थी तथा वहां से गुम हो गई थी जिसे हम लोगों के द्वारा लगातार पता तलाश किया जा रहा था, तथा गुम बालिका कुमारी मुस्कान के द्वारा अपने माता पिता को करीब पाकर अत्यंत ही प्रसन्न हो गई जिसे विधिवत माता पिता के सुपुर्द किया गया। गुम बालिका कुमारी मुस्कान के पिता श्री विजय गुप्ता के द्वारा कबीरधाम पुलिस एवं जिले के सम्माननीय नगर वासियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।