*21 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी को पकड़ने में मिली मुंगेली पुलिस को सफलता।*

*◼️ थाना चिल्फी द्वारा स्थाई वारंटी शशि कुमार को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय किया गया पेश।*
*◼️ चौकी चिल्फी, थाना लोरमी के अपराध धारा 294, 506-बी 436, 34 भादवि में जारी था आरोपी शशि कुमार का स्थाई वारंट ।*

मुंगेली,,मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि चौकी चिल्फी थाना लोरमी के अपराध धारा 294, 506-बी 436, 34 भादवि के आरोपी शशि कुमार पिछले 21 सालों से फरार था। आरोपी की गिराफतारी हेतु माननीय न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश मुंगेली द्वारा स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। प्रकरण की विवचेना एवं मुखबिरों तथा साईबर सेल के विश्लेषण के आधार पर चिल्फी पुलिस द्वारा आरोपी शशि कुमार को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी चिल्फी सउनि सुशील बंछोर, आरक्षक देवीचंद नवरंग, दिलेश्वर साहू, एवं कृष्णानंद साहू तथा साईबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Trending News

Technology

*◼️ थाना चिल्फी द्वारा स्थाई वारंटी शशि कुमार को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय किया गया पेश।* *◼️ चौकी चिल्फी, थाना लोरमी के अपराध धारा 294, 506-बी 436, 34 भादवि में जारी था आरोपी शशि कुमार का स्थाई वारंट ।* मुंगेली,,मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि चौकी चिल्फी थाना लोरमी के अपराध धारा 294, 506-बी 436, 34 भादवि के आरोपी शशि कुमार पिछले 21 सालों से फरार था। आरोपी की गिराफतारी हेतु माननीय न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश मुंगेली द्वारा स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। प्रकरण की विवचेना एवं मुखबिरों तथा साईबर सेल के विश्लेषण के आधार पर चिल्फी पुलिस द्वारा आरोपी शशि कुमार को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी चिल्फी सउनि सुशील बंछोर, आरक्षक देवीचंद नवरंग, दिलेश्वर साहू, एवं कृष्णानंद साहू तथा साईबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।