More

    *ढाबा में 32 पाव देशी प्लेन शराब के साथ बिक्री करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार*

    *आरोपी भाई राम कंवर उम्र 58 साल निवासी अफरीद थाना सारागांव जिला जांजगीर-चाम्पा*

    *आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर*


    मनोज साहू ब्यूरो जांजगीर चांपा*जिला पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लाने के आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है* इसी क्रम में थाना सारागांव पुलिस को दिनांक 30.12.2023 को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि थाना सारागांव क्षेत्र के आनंद ढाबा में अवैध शराब बिक्री की जाती है कि सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया मौके पर आरोपी भाईराम कंवर निवासी अफरीद मिला जिसके कब्जे से दो सफेद थैला में अलग -अलग 32 पाव देशी प्लेन शराब कीमती 2560/₹ एव पास में बिक्री रकम 1500 रू को बरामद किया जाकर थाना सारागांव में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 162/2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार किया जाकर दिनांक 31.12.23 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

    उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक सत्यम चौहान थाना प्रभारी सारागांव इवम थाना अकलतरा स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

    Trending News

    Technology

    *आरोपी भाई राम कंवर उम्र 58 साल निवासी अफरीद थाना सारागांव जिला जांजगीर-चाम्पा* *आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर* मनोज साहू ब्यूरो जांजगीर चांपा*जिला पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लाने के आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है* इसी क्रम में थाना सारागांव पुलिस को दिनांक 30.12.2023 को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि थाना सारागांव क्षेत्र के आनंद ढाबा में अवैध शराब बिक्री की जाती है कि सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया मौके पर आरोपी भाईराम कंवर निवासी अफरीद मिला जिसके कब्जे से दो सफेद थैला में अलग -अलग 32 पाव देशी प्लेन शराब कीमती 2560/₹ एव पास में बिक्री रकम 1500 रू को बरामद किया जाकर थाना सारागांव में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 162/2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार किया जाकर दिनांक 31.12.23 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक सत्यम चौहान थाना प्रभारी सारागांव इवम थाना अकलतरा स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।