*उत्तम ढाबा के पास लोगो को शराब पीने का साधन उपलब्ध कराने वाले 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार*
*आरोपी*
*(01) शिव शंकर टंडन उम्र 30 साल निवासी सेंदरी वार्ड न. 09 थाना जैजैपुर जिला सक्ति*
*(02) धनसाय साहू उम्र 25 साल निवासी अफरीद थाना सारागांव जिला जांजगीर चांपा*
*आरोपियों के विरूद्ध धारा 36 (सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है, जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा*
मनोज साहू ब्यूरो जांजगीर चांपा:-जिला पुलिस द्वारा सार्वजनिक जगह पर साहब पीने एवम पिलाने वालो के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है* इसी क्रम में थाना सारागांव पुलिस को दिनांक 31.12.2023 को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि थाना सारागांव क्षेत्र के उत्तम ढाबा के पास लोगो को शराब पिलाने का साधन उपलब्ध कराया जाता है, कि सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया मौके पर आरोपी शिव शंकर टंडन एवम धनसाय साहू द्वारा शराब पिलाने का साधन उपलब्ध कराना पाए
जाने पर आरोपियों के विरुद्ध थाना सारागांव में अलग अलग अपराध क्रमांक धारा 36 (सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार किया जाकर, जमानत मुचलका पर रिहा किया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक सत्यम चौहान थाना प्रभारी सारागांव इवम थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।