*👉स्कार्पियो में परिवहन कर ले जायी जा रही 1420 देशी शराब कीमती 95 हजार रूपये की मय स्कॉर्पियो वाहन के जप्त*
पंकज जैन व्यूरो जबलपुर,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषारकांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा तथा एसडीओपी पाटन सुश्री सारिका पाण्डे के मार्ग दर्शन मंे क्राईम ब्रांच एवं थाना बेलखेडा की टीम ने स्कार्पियो में परिवहन कर ले जायी जा रही 1420 देशी शराब कीमती 95 हजार रूपये की जप्त करते हुये एक अपचारी बालक को पकडा है, फरार 2 की तलाश जारी है।
थाना प्रभारी बेलखेडा श्री सुखदेव धुर्वे ने बताया कि आज दिनंाक 5-4-23 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि जबलपुर तरफ से एक सफेद रंग की स्कार्पियो बिना नम्बर की जिसमें पीछे विनायक लिखा है में गुबराकला का सोनू ओखले अपने साथियों के साथ काफी मात्रा में शराब लेकर आ रहा है सूचना पर गुबराकला तिराहे पर नाकाबंदी की गई कुछ देर बाद मुखबिर की बतायी हुयी स्कार्पियो आते दिखी, कार का चालक सोनू ओखले निवासी गुबराकला तथा साथी राजपाल लोधी निवासी गुंदरई ,एवं दिब्बन गोंड़ निवासी गुबराकला के पुलिस को देखकर स्कार्पियो को दूर रोककर खेतों के रास्तों से भागेे जिनका पीछा किया जो नही मिले स्कार्पियो को चैक करने पर एक अपचारी बालक बैठा था तथा स्कार्पियो में 30 पेटी शराब रखी मिली पूछताछ करने पर स्कापियो सोनू ओखले निवासी गुबराकला की होना बताया तथा स्कार्पियो में रखी शराब के संबंध में पूछताछ करने पर अपचारी बालक ने सोनू ओखले, राजपाल लोधी एवं दिब्बन गोंड के साथ मिलकर ग्राम कुसली के पास से एक खेत में रखी शराब लेकर आना बताया। वाहन को चैक करने पर तीस कार्टून में 1420 पाव देशी शराब कीमती 95 हजार रूपये की रखी होना पायी गयी जिसे स्कार्पियो सहित जप्त करते हुये थाना बेलखेडा मे धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवही करते हुये फरार सोनू ओखले निवासी गुबराकला तथा राजपाल लोधी निवासी गुंदरई ,एवं दिब्बन गोंड़ निवासी गुबराकला की सरगर्मी से तलाश जारी है।
*उल्लेखनीय भूमिका -* स्कार्पियो में परिवहन कर ले जायी जा रही अवैध देशी शराब जप्त करने में उप निरीक्षक राजेन्द्र बागरी, आरक्षक जाहर सिंह, सुनील, क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक मृदुलेश शर्मा, प्रशांत सोलंकी, प्रधान आरक्षक मानस, रामसहाय कुशवाहा, बलराम पाण्डे, अतुल गर्ग, आरक्षक अनूप सिंह, बालकिशन शर्मा, सराहनीय भूमिका रही।