बिलासपुर= वार्ड नं 65 सरकंडा बंधवापारा क्षेत्र बना फर्जी प्लॉटिंग का गढ़ कालोनी वासीयो को हो रही परेशानी
बता दें कि सरकंडा क्षेत्र में बंधवापारा में लगातार कई सालो से फर्जी तरीके से प्लॉटिंग को अंजाम दिया जा रहा है, न तो टाउन एण्ड कंट्री प्लानिंग से कोई दस्तावेज़ हैं और न ही कोई रेरा से अनुमति न ही रास्ते का कोई
अता पता मनमाने तरीके से प्लॉटिंग करके गंदगी फैलाई जा रही है, बरसात के दिनों में तो हाल और भी खराब हो जाता हैं जब यहां गड्ढों में पानी भर जाता हैं, रास्ता नहीं मिलने के कारण आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है, न ही सड़क की कोई व्यवस्था है न ही नाली की यहां के निवासियों ने कई बार निगम के आलाधिकारियों को ज्ञापन सौंपा हैं लेकिन इसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है, न ही फर्जी प्लॉटिंग पर रोक लगाई जा रही है, उलटा बिल्डरों के द्वारा आने जाने वाले रास्ते पर रोक लगाई जा रही है,
कालोनी वासियों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर निगम आयुक्त कुणाल दुदावत को समस्या के बारे में लिखित में अवगत कराया है, अब देखने वाली बात यह है कि अवैध प्लाटिंग पर कब तक कार्यवाही होती है व कालोनी वासियों की समस्या का निराकरण कब तक हो पाता है,