अकलतरा एवं कराटे असोसिएशन ऑफ़ छत्तीसगढ़
मनोज साहू जिला जांजगीर – चाम्पा के संयुक्त तत्वावधान में शिविरार्थी छात्र – छात्राओं को एक दिवसीय कराटे एवं आत्मरक्षा का दिया गया प्रशिक्षण…
ग्राम – किरारी , विकासखण्ड – अकलतरा में श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल, अकलतरा द्वारा सात दिवसीय रासेयो विशेष शिविर ( दिनांक – 17 दिसम्बर 2022 से 23 दिसम्बर 2022 तक ) को शिविर आयोजित किया गया है , जिसके अंतर्गत दिनांक – 22 दिसम्बर 2022 को सामाजिक संस्था – यूथ इंडिया क्लब अकलतरा एवं जिला कराटे संघ जांजगीर – चाम्पा के संयुक्त तत्वावधान में शिविरार्थी छात्र – छात्राओं को एक दिवसीय कराटे एवं आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया |
कराटे प्रशिक्षक – मास्टर विशाल पाटले एवं मास्टर चंदराम बरेठ ने बताया कि हमारे जीवन में ऐसे कई परिस्थितियां उत्पन्न होती है जिसे हमे अकेले ही सामना करना पड़ता है जैसे हम कहीं जा रहे हैं और कोई छेड़ या लड़ रहा है तो हम कराटे के माध्यम से उस कठिन परिस्थिति से बचकर निकल सकते हैं इसलिये कराटे प्रशिक्षण का हमारे जीवन मे बहुत महत्वपूर्ण है प्रशिक्षण के अंतर्गत – किक, पंच, ब्लाक , नान चाकू का प्रयोग, सेल्फ डिफेन्स और आत्म रक्षा के विभिन्न टेक्निक बताये गये |
इस अवसर पर यूथ इंडिया क्लब के अध्यक्ष – मन्नू थवाईत , उपाध्यक्ष – राजा पाण्डेय , सदस्य – रवि कुमार पैगवार , सुगीत पाण्डेय , रासेयो कार्यक्रम अधिकारी – प्रोफेसर राहूल सिंह एवं शिविरार्थी छात्र – छात्राएं उपस्थित थे।