थाना लार्डगंज इस्त.क्रमांक 02/2023 धारा 41(1-4)जा.फौ./379 भादवि
*नाम पता गिरफ्तार आरोपी -* 1-आनंद पटेल उर्फ कन्हैया पिता रामप्रसाद पटेल उम्र 23 वर्ष निवासी मातेश्वरी मंदिर के पास यादव कालोनी लार्डगंज
2- 17 वर्षिय अपचारी बालक
*जप्ती* -. चुराये हुये 6 दुपहिया वाहन कीमती 4 लाख रूपये के।
पंकज जैन ब्यूरो जबलपुर ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर तुषारकांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को स्थान बदल-बदल कर प्रतिदिन थाना क्षेत्र मे चैकिंग प्वाईट लगाकर बिना नम्बर एवं आडे तिरछे नम्बर लिखे हुये वाहनों में सवार संदिग्ध की चैकिंग हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री प्रभात शुक्ला के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना लार्डगंज पुलिस द्वारा उजार पुरवा में चैकिंग की जा रही थी।
दौरान चैकिंग के मोटर सायकिल में आ रहे 2 युवकों को रोक कर नाम पता पूछा मोटर सायकिल चालक ने अपना नाम आनंद पटेल उर्फ कन्हैया पिता रामप्रसाद पटेल उम्र 23 साल निवासी मातेश्वरी मंदिर के पास यादव कालोनी लार्डगंज तथा पीछे बैठे ने अपनी उम्र 17 वर्ष बतायी।
मोटर सायकिल चालक आनंद पटेल ने मोटर सायकिल के सम्बंध मे पूछताछ करने पर कोई कागजात पास मे न होना बताया, संदेह होने पर सघन पूछताछ की गयी तो उक्त मोटर सायकिल चोरी की होना बताते हुये और अन्य 4 मोटर सायकिलें एवं 1 एक्सिस चुराकर 17 वर्षिय किशोर के साथ मिलकर अपने घर के पीछे तलैया के पास छुपाकर रखना बताया।
आरोपी आनंद पटेल से ली हुई मोटर सायकिल तथा निशादेही पर घर के पीछे तलैया में छिपाकर रखंी अन्य 5 दुपहिया वाहन (1) बजाज डिस्कवर व्लेक रंग की एमपी 20 एमबी 0386 (2) होण्डा स्टेनर सीबीएफ व्लेक कलर की विना नम्बर की (3) हीरो होण्डा करिस्मा एमपी 20 एमएन 3313 (4) हीरो कंपनी की सी डी डिलक्स व्लेक रंग की विना नम्बर की (5) हीरो कंपनी की सी डी डिलक्स व्लेक रंग की विना नम्बर (6) एक्सेस व्लेक रंग की विना नम्बर की कीमती 4 लाख रूपये की जप्त करते हुये धारा 41(1-4) जाफौ/379 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुये वाहन मालिकों के सम्बंध में पतासाजी जारी है।
*उल्लेखनीय भूमिका :-* शातिर वाहन चोरों से चुराये हुये 6 दुपहिया वाहन जप्त करने में थाना प्रभारी लार्डगंज श्रीमति संघ्या चंदेल के नेतृत्व में चौकी प्रभारी यादव कालोनी उप निरीक्षक दिनेश गौतम, क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक सादिक अली, बालगोविन्द, नीरज तिवारी, प्रभात सिंह , आरक्षक जयप्रकाश की सराहनीय भूमिका रही ।