More

    *मुंगेली जिले के ग्राम रामगढ़ वार्ड क्र 01 नाम परिवर्तित,अब जाना जायेगा रामनगर वार्ड से*

    मुंगेली// 24 जनवरी 2024// 22 जनवरी को आयोध्या में श्रीराम जी का प्राण प्रतिष्ठा हुआ है। वही मुंगेली के ग्राम रामगढ़ के वार्ड क्रमांक 01 के निवासी अपने वार्ड के नाम रामनगर वार्ड रखने के लिए लोगों की सर्व सहमति से नामकरण किया गया। शहर से लगे जनपद पंचायत मुंगेली के सबसे बड़े ग्राम पंचायत रामगढ़ के वार्ड क्र 01 नूतन वार्ड को भगवान श्रीराम मंदिर के प्राण – प्रतिष्ठा कार्यक्रम उत्सव के शुभ- अवसर पर नामकरण करते हुए नवीन नाम – रामनगर वार्ड रखा गया है। विदित हो कि वार्डवासियों के बहु – प्रतिक्षित लंबित मांग को दृष्टिगत रखते हुए जनमानस की आस्था को स्वीकार करते हुए सर्वसम्मति से उक्त वार्ड को रामनगर वार्ड का नाम दिया गया जिसमें विधि – विधान से भगवान श्री राम की पूजा अर्चना कर भोग – भंडारा एवं प्रसाद वितरण भी किया गया । इस अवसर पर ग्राम पंचायत रामगढ़ के सरपंच श्रीमति बुगल नेतराम साहू , पूर्व सरपंच संजय सोनी जी, वार्ड क्र 01 के पंच राजेन्द्र यादव , सचिव रामकुमार साहु ,
    विष्णु देवांगन, राकेश यादव, प्रकाश यादव, ईश्वर यादव , करण यादव, कुनाल देवांगन , भैयालाल साहु ,रामचंद सोनी , हरि साहु ,दिनेश साहु ,गणेश साहु , श्रीराम साहु ,मुकेश सोनी , राजकुमार साहु,मनीराम साहु सहित भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

    Trending News

    Technology

    मुंगेली// 24 जनवरी 2024// 22 जनवरी को आयोध्या में श्रीराम जी का प्राण प्रतिष्ठा हुआ है। वही मुंगेली के ग्राम रामगढ़ के वार्ड क्रमांक 01 के निवासी अपने वार्ड के नाम रामनगर वार्ड रखने के लिए लोगों की सर्व सहमति से नामकरण किया गया। शहर से लगे जनपद पंचायत मुंगेली के सबसे बड़े ग्राम पंचायत रामगढ़ के वार्ड क्र 01 नूतन वार्ड को भगवान श्रीराम मंदिर के प्राण - प्रतिष्ठा कार्यक्रम उत्सव के शुभ- अवसर पर नामकरण करते हुए नवीन नाम - रामनगर वार्ड रखा गया है। विदित हो कि वार्डवासियों के बहु - प्रतिक्षित लंबित मांग को दृष्टिगत रखते हुए जनमानस की आस्था को स्वीकार करते हुए सर्वसम्मति से उक्त वार्ड को रामनगर वार्ड का नाम दिया गया जिसमें विधि - विधान से भगवान श्री राम की पूजा अर्चना कर भोग - भंडारा एवं प्रसाद वितरण भी किया गया । इस अवसर पर ग्राम पंचायत रामगढ़ के सरपंच श्रीमति बुगल नेतराम साहू , पूर्व सरपंच संजय सोनी जी, वार्ड क्र 01 के पंच राजेन्द्र यादव , सचिव रामकुमार साहु , विष्णु देवांगन, राकेश यादव, प्रकाश यादव, ईश्वर यादव , करण यादव, कुनाल देवांगन , भैयालाल साहु ,रामचंद सोनी , हरि साहु ,दिनेश साहु ,गणेश साहु , श्रीराम साहु ,मुकेश सोनी , राजकुमार साहु,मनीराम साहु सहित भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।