हिमांशु सिंह ठाकुर:- ब्यूरो रिपोर्ट छत्तीसगढ़।
ब्यूरो रायपुर/कवर्धा:- पिछले तीन माह से नगर पालिका के कर्मचारियों को वेतन नही मिलने से पालिका के कांग्रेसी पार्षदों ने मोर्चा खोलते हुए नगर पालिका से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च की और भाजपा सरकार पर जमकर आरोप लगायें है नगर पालिका परिषद के पार्षद मोहित माहेश्वरी ने कहा कि नगरपालिका परिषद् में तात्कालिक निर्वाचीत अध्यक्ष के द्वारा 11/12/2023 को अपने पद से त्यागपत्र दे दिए थे चूंकि उनका इसतीफा शासन ने 20/12/2023 को स्वीकृत कर लिया गया था और रिक्त पद की अधिसूचना छत्तीसगढ़ के राजपत्र में 05/01/2024 को प्रकाशित भी करा दिया गया चूंकि निर्वाचन आयोग के पास उक्त फाइल (Notificatin) अध्यक्ष निर्वाचन की अधिसूचना जारी करने के निर्देशन वाली फाइल उन्हे उपलब्ध है लेकिन भाजपा की सरकार इस पर कोई ध्यान नही दे रही है बताया गया है कि कवर्धा नगर पलिका पालिका में भी सभी कर्मचारियों का वेतन 3 माह से प्राप्त नहीं हो पाया है एवं सारे विकास से सम्बंधित कार्य रुके हए हैं मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश वर्मा जी के द्वारा लाभ की भावना से डीडीओ पॉवर व्यक्तिगत लेने की मांग को लेकर रायपुर के चक्कर भी लगाया जा रहा है जो कि नगरपालिका अधिनियम के विपरीत है क्युकी वह खुद लेखापाल के पद में नियुक्ति है प्रभारी cmo के पोस्ट पर है चुकी साथ ही उपमुख्यमंत्री विजय शर्माजी के द्वारा भी किसी भी किसी तरह के हस्तक्षेप नही करने कि बात सम्पूर्ण मीडिया के समक्ष कि जा चूकी है अतः
नगरपालिका में उपाध्यक्ष को भी प्रभार दिया जा सकता है अंदेशा है कि विभागीय उदासीनता के चलते अध्यक्ष के पुनः निर्वाचन की प्रक्रिया को अधिकारियों के द्वारा रोका जा रहा जिससे उन्हें लाभ मिलता रहे इस पर उपाध्यक्ष जमील खान ,मोहित माहेश्वरी, अशोक सिंह ने कहा कि आचार सहिता के बाद से आज तक पालिका के कर्मचारियों का वेतन नही दिया गया है कर्मचारियों की माली स्थिति बहुत खराब हो चुकी है इसके कारण हम कर्मचारियों के साथ शासन से वेतन जल्द दिलाने की मांग किये है और कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च किये है इस प्रदर्शन ने पार्षद नरेंद्र ध्रुवे,राजेश गुप्ता,उत्तम गोप भीकम कोसले,नरेंद्र देवांगन, संतोष यादव,सुशीला ध्रुवे,बलदाऊ चंद्रवंशी मुकेश सिन्हा,हिरेश चतुर्वेदी सहित सभी कांग्रेस 17 पार्षद उपस्थित रहे।
—————————————-