More

    *हरदीबाजार पुलिस द्वारा अपहृत बालक को अपराध कायमी के चंद घंटे में बरामद किया गया।*

    अपहृत बालक को बिलासपुर से बरामद किया गया।

    कोरबा – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 27.01.2024 को प्रार्थी पुनऊराम ओगरे पिता गणेष राम ओगरे उम्र 60 वर्ष साकिन नवापारा ख थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा (छ.ग.)द्वारा बताया गया कि इसका नाती उम्र 11 वर्ष 02 माह थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा (छ.ग.) दिनांक 26.01.2024 के प्रातः 09:00 बजे बस स्टैण्ड हरदीबाजार से ग्राम भिलाईबाजार जाने के लिए निकला था जो भिलाईबाजार नही पहुंचा है, जिसे आसपास एवं अपने जान पहचान रिश्तेदारों में आसपास क्षेत्रों में पता तलाश किये कहीं पता नही चला है, प्रार्थी को शंका है कि कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फूसलाकर अपने साथ ले गया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर दिनांक 27.01.2024 को थाना हरदीबाजार में अपराध क्रमांक 34/2024 धारा 363 भादवि. कायम कर विवेचना में लिया गया। अपहृत बालक के पता तलाश में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री जितेन्द्र शुक्ला (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री अभिषेक वर्मा (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक दर्री श्री रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.) के मार्ग दर्शन में अलग-अलग टीम के साथ पता तलाश किया गया जो पुलिस की तत्परता एवं सजगता से बालक को चंद घण्टों के भीतर ही बिलासपुर से बरामद किया गया।

    Trending News

    Technology

    अपहृत बालक को बिलासपुर से बरामद किया गया। कोरबा - मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 27.01.2024 को प्रार्थी पुनऊराम ओगरे पिता गणेष राम ओगरे उम्र 60 वर्ष साकिन नवापारा ख थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा (छ.ग.)द्वारा बताया गया कि इसका नाती उम्र 11 वर्ष 02 माह थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा (छ.ग.) दिनांक 26.01.2024 के प्रातः 09:00 बजे बस स्टैण्ड हरदीबाजार से ग्राम भिलाईबाजार जाने के लिए निकला था जो भिलाईबाजार नही पहुंचा है, जिसे आसपास एवं अपने जान पहचान रिश्तेदारों में आसपास क्षेत्रों में पता तलाश किये कहीं पता नही चला है, प्रार्थी को शंका है कि कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फूसलाकर अपने साथ ले गया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर दिनांक 27.01.2024 को थाना हरदीबाजार में अपराध क्रमांक 34/2024 धारा 363 भादवि. कायम कर विवेचना में लिया गया। अपहृत बालक के पता तलाश में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री जितेन्द्र शुक्ला (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री अभिषेक वर्मा (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक दर्री श्री रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.) के मार्ग दर्शन में अलग-अलग टीम के साथ पता तलाश किया गया जो पुलिस की तत्परता एवं सजगता से बालक को चंद घण्टों के भीतर ही बिलासपुर से बरामद किया गया।