*भाजपा जबलपुर की बैठक को प्रभारी मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने किया संबोधित*
पंकज जैन ब्यूरो जबलपुर। मप्र की सरकार द्वारा माताओं बहिनों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से प्रारम्भ की गई लाड़ली बहना योजना का सम्मेलन आगामी 20 अप्रैल को जबलपुर में होने जा रहा है जिसमे भाजपा संगठन अपनी सहभगिता देते हुए अधिक से अधिक बहिनों तक पहुँच कर उन्हें आमंत्रित करे, यह बात जबलपुर के प्रभारी मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने भाजपा संगठन की बैठक को संबोधित करते हुए संभागीय कार्यालय रानीताल में कही।
प्रभारी मंत्री श्री भार्गव ने कहा प्रदेश की महिलाओं के आर्थिक स्वाबलंबन और सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध हमारी सरकार ने सर्वोच्च प्राथमिकता में “लाडली बहिना योजना” को शामिल कर महिलाओं के प्रति एक जिम्मेदार एयर संवेदनशील सरकार होने का दायित्व निभाया है।
उन्होंने कहा प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी के नेतृत्व में लगातार प्रदेश की सरकार महिलाओं के उत्थान की दिशा में कार्य कर रही और महिलाओं एवँ बच्चीयों के लिए केंद्र एवँ प्रदेश की सरकार द्वारा अनेको योजनाओ को लागू किया गया है जिनमे मुख्यमंत्री कन्या दान योजना, मुख्यमंत्री निकाह योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, सुकन्या समृद्धि योजना,प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना,सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना, फ्री सिलाई मशीन योजना, प्रधानमंत्री समर्थ योजना जैसी कई योजनाएं है जो माताओं बहिनों को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाती है।
उन्होंने कहा प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी के मुख्य आतिथ्य में आगामी 20 अप्रैल को गैरिसन ग्राउंड में आयोजित “लाडली बहिना सम्मेलन” के सफल आयोजन के लिए भाजपा संगठन की अहम भूमिका होगी और आप सब आज से ही अपने अपने क्षेत्र में माताओं बहिनों को आमंत्रित करे।
बैठक को नगर अध्यक्ष श्री प्रभात साहू ने संबोधित करते हुए कहा हरे यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी गांव, गरीब, किसान, युवा, महिला सहित हर वर्ग के उत्थान के लिये कार्य कर रहे है और उसका ही परिणाम है कि पूरे प्रदेश में उनकी लोकप्रियता है साथ ही जिस तरह से लाड़ली बहन योजना में महिलाओं का पंजीयन हुआ है उससे निश्चित रूप से महिलाओं को आर्थिक मदद मिलेगी और परिवार की छोटी जरूरतों को पूरा करने में व स्वयं भी योगदान दे सकेगी। भाजपा जबलपुर के सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि 20 अप्रैल को होने वाले सम्मेलन में महिलाओं की भागीदारी अधिक हो इसके लिए प्रयास करे।
बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि, मप्र पर्यटन विकास निगम अध्यक्ष विनोद गोटिया, प्रदेश मंत्री आशीष दुबे, प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, ग्रामीण जिलाध्यक्ष रानू तिवारी, विधायक अशोक रोहाणी, सुशील इंदु तिवारी, नंदिनी मरावी, जिप अध्यक्ष संतोष बरकड़े, पूर्व विधायक अंचल सोनकर, हरेंद्रजीत सिंह बब्बू, पूर्व महापौर सदानंद गोडबोले, नगर निगम अध्यक्ष रिंकू बिज, नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल, अश्विनी परांजपे के साथ नगर एवँ ग्रामीण के पदाधिकारी उपस्थित थे।
:- श्रीकान्त साहू
जिला मीडिया प्रभारी
भाजपा जबलपुर