मुंगेली // कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देशानुसार जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत ने आज मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम शीतलदाह और गस्तीकापा में सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार सर्वेक्षण कार्य समय-सीमा में पूरा किया जाना है। जो भी जानकारी सर्वेक्षण
प्रपत्र में चाही गई है, उसे सही-सही भरें, ताकि प्राप्त जानकारी का आगामी योजनाओं के क्रियान्वयन में उपयोग किया जा सके। उन्होंने सभी पर्यवेक्षकों एवं प्रगणकों को निर्धारित समय अवधि में सर्वेक्षण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।