भेजे गए न्यायिक रिमांड पर।
सजग कोरबा अभियान के तहत शांति व्यवस्था भंग करने वाले अनावेदकगण के विरूद्ध सख्त कार्यवाही।
कोरबा – श्री सिद्धार्थ तिवारी के द्वारा कोरबा जिला में सजग कोरबा अभियान चलाया जाकर गुण्डा बदमाशा, नशा का अवैध करोबार करने वाले एवं शांति व्यवस्था को भंग करने वालों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही किये जाने से सर्व थाना / चौकी प्रभारीगण को निर्देशित किया गया है। इसी तारत्मय में क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग कर अवैध शराब विक्रेताओ, सर्वाजनिक स्थान में शराब सेवन करने वालो, शराब पीकर वाहन चलाने वालो तथा यातायात नियमो को पालन नहीं करने वालो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी है, साथ ही संवेदनशील क्षेत्रो में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है. इसी दौरान जानकारी प्राप्त हुआ है सिविल लाइन पुलिस को अवैध शराब के संबंध में सूचना प्राप्त हुआ। जिसकी जानकारी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी व श्रीमान् नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भुषण एक्का को अवगत कराया जाकर सख्त क़ानूनी कार्यवाही करने का निर्देश प्राप्त होने बाद थाना सिविल लाइन रामपुर प्रभारी उनि सुमन पोया के नेतृत्व में शराब रेड कार्यवाही करने के दौरान थाना सिविल लाईन रामपुर की पुलिस टीम का अनावेदकों ने रास्ता रोककर शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न कर हुज्जतबाजी किये है। थाना सिविल लाईन रामपुर में अप धारा पंजीबद्ध पंजीबद किया गया अनावेदकों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही किया जाकर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
कोरबा पुलिस के द्वारा नागरिकों से यह अपील की जाती है कि अवैध कार्य में पुलिस के द्वारा जो कार्यवाही की जाती है उसे कार्यवाही में व्यवधान उत्पन्न ना करें पुलिस का कार्यवाही में उनका सहयोग करें।
*नाम अनावेदकगण*
01. हरिराम पिता स्व धजाराम कवर उम्र 26 साल, साकिनान ग्राम पंडरीपानी नवाढीह मोहल्ला थाना सिविल लाइन रामपुर जिला-कोरबा (छ.ग)
2. 02. सतोष कंवर पिता श्री महेश कवर उम्र 42 वर्ष साकिनान ग्राम पंडरीपानी नवाढीह मोहल्ला थाना सिविल लाइन रामपुर जिला-कोरबा (छ.ग)
03. रवि शकर कवर पिता स्व घजाराम कंवर उम्र 30 साल साकिनान ग्राम पंडरीपानी नवाढीह मोहल्ला थाना सिविल लाइन रामपुर जिला-कोरबा (छ.ग)
04. विष्णु उर्फ मिथुन पिता महेशराम कवर उम्र 23 वर्ष सभी साकिनान ग्राम पंडरीपानी नवाढीह मोहल्ला थाना सिविल लाइन रामपुर जिला-कोरबा (छ.ग)