आरोपियों के पास से दो नग मोबाइल एवं उनके आईडी में लगभग 24246 मिला कुल मशरूका 44246 रुपए बरामद हुआ।
कोरबा – जिले में सभी किस्म के अवैध कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) के अवैध शराब, गांजा,एवं जुआ, सट्टा पर कार्यवाही के निर्देश प्राप्त हुआ।
पुलिस टीम के द्वारा लगातार सट्टा खेलने वाले एवं खिलाने वाले के ऊपर कार्यवाही किया जा रहा है। सायबर सेल कोरबा एवं पुलिस टीम को सूचना मिला कि कोरबा शहर के शराब दुकान में आईपीएल में सट्टा खेला जा रहा है। उनके द्वारा अपने मोबाइल में ऑनलाइन रूपए पैसे का दाव लगाकर हार जीत का जुआ सट्टा खेल रहा है कि सूचना पर साइबर सेल कोरबा एवं सिविल लाइन रामपुर पुलिस की एक विशेष टीम बनाकर रामपुर भट्टी एवं मानिकपुर बाईपास रोड के पास शराब दुकान में टीम के द्वारा घटना स्थल पहुंचकर घेराबंदी किये जो मुखबीर द्वारा बताए गये देसी शराब दुकान के पास रामपुर में गौतम कुमार यादव पिता बंसीलाल यादव उम्र 39 वर्ष साकिन सर्वमंगला नगर बरमपुर चौकी सर्वमंगला कोरबा का होना बताया जिसके कब्जे से रखें एक रेशमी नोट 9 का मोबाइल फोन को चेक करने पर GOLD24PRO नामक ऑनलाइन सट्टा आईडी बनाकर रूपए पैसे का दाव लगाकर सट्टा खेलते हुए मिला इस संबंध में पूछताछ किया गया उसने सट्टा खेलना स्वीकार किया।
इसी क्रम में सूचना पर सायबर सेल कोरबा एवं मानिकपुर पुलिस टीम के द्वारा मानिकपुर स्थित बायपास रोड शराब दुकान के पास एक व्यक्ति मिला जिसने अपना नाम विक्रमजीत जपिता स्वर्गीय वेदराम टंडन उम्र 32 वर्ष निवासी चंदखुरी थाना सरगांव जिला मुंगेली का होना बताया जिसके कब्जे से रखें एक मोबाइल फोन को को चेक करने पर SAI ONLINE MATKA App नामक ऑनलाइन सट्टा आईडी बनाकर रूपए पैसे का दाव लगाकर सट्टा खेलते हुए मिला इस संबंध में पूछताछ किया गया उसने सट्टा खेलना स्वीकार किया।
दोनों आरोपियों के कब्जे से 02 नग मोबाइल को जप्त किया जाकर कब्जा पुलिस लिया गया। दोनों आरोपियों के द्वारा कुल रकम 24246 रुपए का ऑनलाइन जुआ सट्टा में लगाया गया। जो आरोपी का कृत्य जुआ/सट्टा एक्ट के अंतर्गत दंडनीय अपराध का होना पाये जाने से विधिवत कार्यवाही की गई।
नाम आरोपी:–
01. गौतम कुमार यादव पिता बंसीलाल यादव उम्र 39 वर्ष साकिन सर्वमंगला नगर बरमपुर चौकी सर्वमंगला कोरबा (छ.ग.)
2. विक्रमजीत जपिता स्वर्गीय वेदराम टंडन उम्र 32 वर्ष निवासी चंदखुरी थाना सरगांव जिला मुंगेली।