मुंगेली,लोरमी,,, राजीव गांधी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय लोरमी में पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में तथा दिवंगत प्रो अजय कुमार पन्ना की स्मृति में पौधरोपण किया गया। इस संदर्भ में प्रो नरेंद्र सलुजा ने बताया कि 22 अप्रैल पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में तथा दिवंगत प्रो अजय कुमार पन्ना की स्मृति में महाविद्यालय में नीम,पीपल,बरगद,करंज आंवला,कुसुम आदि का
पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ एन के ध्रुवे ने कहा कि दुनियाभर के देश हर साल 22 अप्रैल को अर्थ डे या पृथ्वी दिवस मनाते हैं. पृथ्वी और इसके वातावरण को संरक्षित करने के उद्देश्य से लोगों को जागरूक करने के लिए पृथ्वी दिवस मनाया जाता है. भारत समेत समस्त देश पृथ्वी दिवस मनाते हैं. पृथ्वी के महत्व को समझते हुए और इसके संरक्षण के लिए पूरे विश्व के लोगों ने एक दिन का चुनाव किया जिसे अब विश्व पृथ्वी दिवस के नाम से जाना जाता है।प्रो एच एस
राज ने कहा कि अर्थ डे को मनाने की शुरुआत 1970 में हुई थी. सबसे पहले अमेरिकी सीनेटर गेलॉर्ड नेल्सन ने पर्यावरण की शिक्षा के तौर पर इस दिन की शुरुआत की थी. एक साल पहले 1969 में कैलिफोर्निया के सांता बारबरा में तेल रिसाव की वजह से त्रासदी हो गई थी. इस हादसे में कई लोग आहत हुए और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम करने का फैसला किया. इसके बाद नेल्सन के आह्वान पर 22 अप्रैल को लगभग दो करोड़ अमेरिकियों ने पृथ्वी दिवस के पहले आयोजन में हिस्सा लिया था.। प्रो आर एस साहू ने प्रो पन्ना के योगदान को यड़ करते हुए कहाकि प्रो पन्ना ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बहुमूल्य योगदान दिया हैं। उनके ही प्रयास से महाविद्यालय परिसर एवं प्रांगण हरियाली से परिपूर्ण हैं।उन्होंने ही महाविद्यालय में वाटिका( ( गार्डन) का निर्माण कराया।महाविद्यालय परिवार उनके इस अमूल्य योगदान के लिए सदैव ऋणी रहेगा तथा गार्डन का नाम प्रो अजय कुमार पन्ना स्मृति वाटिका रखा जाएगा। इस अवसर पर प्रो जे आर ध्रुव,एन एस परस्ते,पी पी लाठियां,निधि सिंह,विवेक साहू,नितेश गढेवाल, महेंद्र पात्रे,देवेन्द्र जायसवाल, अर्चना भास्कर, हेमा आर टण्डन, आर के श्रीवास्तव, एन आर जयसवाल, पी के जायसवाल, एम के यादव नैना वर्मा, सुषमा उपाध्याय,अमित निषाद,नंदिनी गर्ग,मनीष कश्यप,शिवकुमार यादव,मुकेश यादव,अनुराग श्रीवास, धनेश्वरी भास्कर,सुबुद्धि यादव,नरेन्द्र ध्रुव,रूप सिंह सहित अनेक विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति दी।