जिला जनसंपर्क कार्यालय मुंगेली (छ.ग.)
समाचार
मुंगेली / कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज शासकीय प्राथमिक शाला रामगढ़ में बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत बना गए क्लस्टर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पात्र बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता स्वीकृति आदेश प्रदान किया। उन्होंने क्लस्टर में सत्यापन के लिए प्राप्त आवेदन, पात्र व अपात्र सूची के संबंध में जानकारी ली। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि बेरोजगारी भत्ता योजना के सत्यापन हेतु सभी जनपद पंचायत अंतर्गत कुल 51 क्लस्टर और नगरीय निकायों में 10 क्लस्टर बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत अब तक 04 हजार 247 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसमें 1633 आवेदन
बेरोजगारी भत्ता के लिए पात्रतानुसार स्वीकृत किए गए हैं। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, मुंगेली एसडीएम सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने पंजीयन शिविर का किया निरीक्षण, बनवाया स्वयं का आयुष्मान कार्ड
कलेक्टर श्री राहुल देव ने शासकीय प्राथमिक शाला रामगढ़ में आयुष्मान कार्ड पंजीयन शिविर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वहां आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी ली और स्वयं का आयुष्मान कार्ड बनवाया। बता दें कि कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न ग्रामों में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जहां कोई भी व्यक्ति पहुंचकर आसानी से आयुष्मान कार्ड बनवा सकता है। जिस व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनवाना है, उस व्यक्ति का आधार कार्ड, मोबाईल नम्बर और राशनकार्ड में नाम जुड़ा होना आवश्यक है। आयुष्मान भारत योजना के तहत शासन द्वारा बीपीएल राशनकार्डधारक परिवार को प्रतिवर्ष 05 लाख तक गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा संबद्ध हास्पिटल में निःशुल्क मुहैया कराई जाती है। वहीं एपीएल राशनकार्डधारक परिवारों को सालाना 50 हजार तक की गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा संबद्ध हास्पिटल में निःशुल्क मुहैया कराई जाती है।