कवर्धा कुंडा– कुंडा मंडल के शक्ति केन्द्र कोदवा कला के ग्राम- गोबर्रा के महामाया मंदिर प्रांगण में लोक सभा चुनाव को लेकर चाय पे चर्चा पर बैठक आयोजन किया गया जिसमें शक्ति केन्द्र कोदवाकला के बूथ क्रमशः निंगापुर, मौहामडवा, कोदवाकला, गोबर्रा एवं प्राणखैरा बूथों का सामूहिक बैठक रखा गया। बैठक का मुख्य बिंदु हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 10 वर्ष के स्वर्णिम कार्यकाल के अनेकानेक उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुए हमारे लोकसभा प्रत्याशी लोकप्रिय सांसद श्री संतोष पांडे जी के पक्ष में भारी मतों से विजयी दिलाने लोगों से विनम्र अपील किए,जिसमे विशेष रूप से उपस्थित शक्तिकेंद प्रभारी संतोष ध्रुव, संयोजक – परस सिंगरौल जी, सह संयोजक रवि चंद्रवाशी जी,भाजपा वरिष्ठ ललित साहू जी व,टीकाराम सिंगरौल जी,राजेश सिंगरौल जी बूथ अध्यक्ष गण रामगोपाल निषाद जी,गौकरण सिंगरौल जी,रवि सिंगरौल जी,राजेश साहू जी, दुर्गेश यादव जी, सालिक सिंगरौल जी, होली सिंगरौल जी,पप्पू साहू जी एवम् पंडरिया जनपद पंचायत के सभापति अश्वनी यदु जी आदि शक्ति केंद्र के ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।
तथा लोगों में मोदी जी को फिर एक बार प्रधानमंत्री बनाने हेतु अब की बार 400 के पार को लेकर खासी उत्साह देखने को मिला।