मुंगेली // जिले के मुंगेली विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ता-सहायकाओं के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन 09 मई तक बाल विकास परियोजना कार्यालय मुंगेली में आमंत्रित किया गया है। एकीकृत बाल विकास परियोजना मुंगेली के परियोजना अधिकारी ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हेतु ग्राम भथरी आ.बा.क्र. 04, छतौना आ.बा.क्र.01, बरदुली, करही आ.बा.क्र.02, चारभाठा आ.बा.क्र.01, नवागांव घु. आ.बा.क्र.01 और आंगनबाड़ी सहायिका हेतु ग्राम बरेला, केशरूवाडीह आ.बा.क्र.01, धनगांव गो.आ.बा.क्र.02, धनगांव गो. आ.बा.क्र.03, पीथमपुर, फरहदा आ.बा.क्र.02, करही आ.बा.क्र.01, नुनियाकछार आ.बा.क्र. 02 और गितपुरी के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि पात्रता व भर्ती संबंधी अन्य जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना कार्यालय मुंगेली से सम्पर्क कर सकते हैं।