मुंगेली // कार्यालय प्रधान महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) छत्तीसगढ़ रायपुर के पत्रानुसार 01 मई से 03 मई तक कलेक्टोरेट स्थित जिला कोषालय में जी. पी. एफ शिविर का आयोजन किया गया है। जिला कोषालय अधिकारी ने बताया कि जी. पी. एफ. खाताओं के माइनस बैलेेंस, अनपोस्टेड डेबिट-क्रेडिट, फुलवान्ट-पार्टवान्ट, डेबिट-क्रेडिट, गुमशुदा क्रेडिट आदि के कारण अधूरे जी. पी. एफ खाता के निराकरण के लिए यह शिविर आयोजित किया गया है। उन्होंने जी. पी. एफ संबंधित समस्त दस्तावेज के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करने कहा है।