मनोज साहू ब्यूरो जांजगीर.चाम्पा जिले के सचिव बने विशाल पाटले, दिनांक 27/04/023 को होटल रेड डायमंड में छत्तीसगढ़ धम्मिका काई कराते डू एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा बैठक कराते एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के महासचिव श्री रजनीश चौधरी जी के दिशानिर्देश में संपन्न हुई।जिसमे छत्तीसगढ़ राज्य के 12 ज़िले से 40 सदस्य बैठक में शामिल हुए।बैठक की अध्यक्षता स्टेट हेड खेत्रों महानंद जी द्वारा की गई।बैठक में एसोसिएशन के विगत वर्षों में उपलब्धि के बारे बताया गया जिनमे प्रमुख आल इंडिया कराते प्रतियोगिता 2022 बहतराई स्टेडियम(15 से 16 जुलाई) में 10 स्वर्ण पदक,इंटरनेशनल ओपन कराते प्रतियोगिता थाईलैण्ड (19 से 23 अगस्त) फूकेत में उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा, skia इंटरनेशनल कराते प्रतियोगिता 5 से 6 नवम्बर 2022 गोवा में 7 गोल्ड मेडल, आल इंडिया यूनिवर्सिटी कराते प्रतियोगिता में 2022 (17 से 22 जनवरी) में 1 स्वर्ण,3रजत ,7कांस्य पदक,छत्तीसगढ़ राज्य स्टेअर्स कराटे प्रतियोगिता 2023 हॉलिक्रॉस स्कूल में 580 प्रतिभागी रहे,आल इंडिया स्टेअर्स कराते प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ ने पहली बार 133 बच्चो का दल का प्रतिनिधित्व किया जिसमे 7 स्वर्ण 6रजत ,26कांस्य पदक प्राप्त किया।आल इंडिया यूनिवर्सिटी कराते में पदक विजेता खिलाड़ियो एवं स्टेअर्स राष्ट्र स्तर कराते प्रतियोगिता में पदक प्राप्त खिलाड़ियो को डा गिरिराज द्वारा पदक एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया एवं बैठक में धम्मिका काई राज्य कराते संघ के मुख्य संरक्षक डा गिरिराज जी को चुना गया ,जिनमे विभिन्न ज़िले से कोरबा से अविनाश बंजारे अध्यक्ष,सचिव देवशीष कश्यप,बिलासपुर से अध्यक्ष अशोक वर्मा एवं सचिव सुगम निषाद,बलौदा बाज़ार से संजय कुमार अध्यक्ष,जांजगीर से रामू भैना,विशाल पाटले सचिव,सारंगढ़ बिलईगढ़ दीपक दास रायगढ़ से सचिव अमित मण्डल अध्यक्ष-ऋतुराज सिंह ठाकुर,शक्ति ज़िले से अध्यक्ष संतोष खूँटे,सचिव सुमित खूँटे,कोरिया से सचिव सुरेंद्र सिंह,मनेंद्रगढ़ चिरमिरी से सचिव हेमलाल पॉनिका राजनांदगाँव से आदिल ख़ान सचिव कुल 12 ज़िले से अध्यक्ष एवं सचिव की उपस्थिति में किया गया,एवं नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को होटल रेड डायमंड के संचालक श्री मनीष ओबरानी एवं राज्य कराते संघ की मुख्य संरक्षक श्रीमति पलक जयसवाल जी दवारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।आयोजन के मुख्य व्यवस्थापक एडवोकेट जितेंद्र सिंह ठाकुर जी, अंकित दूबे, एवं उनकी टीम मौसम मिश्रा , आकाश मिश्रा ,मोनू बिहारी ,आशीष दान , शिवा निर्मलकर , जित्तू यादव , नवसाद अली , रुपेश दास , अरुण नायक , दीपक चौहान , यश वस्त्रकार , सूरज अहिरवार एवं उत्कृष्ठ खिलाड़ी फ़िज़ा बानो,दिव्य कश्यप,स्नेहा बंजारे,आकृति ,कुसुम ध्रुव आकांक्षा गुप्ता,ज्योति सारथी,क़ाज़ी हसनुर,उत्तम निर्मलकार,शिवा निर्मलकार,ओम पांडेय मौजूद थे। राज्य संघ द्वारा संघ के आगामी प्रशिक्षण एवं प्रभावकारी कार्ययोजना एवं राज्य राष्ट्रीय स्तर आयोजन की रूपतेखा तैयार की गई तथा छत्तीसगढ़ राज्य के खिलाड़ियो को राज्य से लेकर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मंच उपलब्ध कराने की कार्ययोजना तैयार की गई।