*जिले के कृषकों का क्रेडिट कार्ड बनाने हेतु शिविर का आयोजन 01 मई से*

मुंगेली // जिले के कृषकों का किसान क्रेडिट कार्ड बनाने हेतु प्राथमिक सेवा सहकारी समितियों में शिविर का आयोजन 01 मई, 08 मई और 15 मई को किया जाएगा। शिविर में जिन किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बना है, उन किसानों का क्रेडिट कार्ड जारी किया जाएगा। इस हेतु कलेक्टर श्री राहुल देव ने जिले के सभी सहकारी समितियों में धान खरीदी के लिए पंजीकृत कृषकों का किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने के निर्देश दिए हैं। उपसंचालक कृषि ने बताया कि वर्ष 2023 में सहकारी बैंकों के माध्यम से जिले के कृषकों को 150.00 करोड़ रूपए का कृषि ऋण वितरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लक्ष्य के विरूद्ध 2000 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि जिले के 97617 पंजीकृत किसानों का क्रेडिट कार्ड जारी करने हेतु 01 मई, 08 मई और 15 मई को सहकारी समितियों में शिविर का आयोजन किया जाएगा। साथ ही जिले में संचालित सभी वाणिज्यिक बैंक की शाखाओं में भी किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने हेतु शिविर का आयोजन किया जाएगा।

 

Trending News

Technology

मुंगेली // जिले के कृषकों का किसान क्रेडिट कार्ड बनाने हेतु प्राथमिक सेवा सहकारी समितियों में शिविर का आयोजन 01 मई, 08 मई और 15 मई को किया जाएगा। शिविर में जिन किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बना है, उन किसानों का क्रेडिट कार्ड जारी किया जाएगा। इस हेतु कलेक्टर श्री राहुल देव ने जिले के सभी सहकारी समितियों में धान खरीदी के लिए पंजीकृत कृषकों का किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने के निर्देश दिए हैं। उपसंचालक कृषि ने बताया कि वर्ष 2023 में सहकारी बैंकों के माध्यम से जिले के कृषकों को 150.00 करोड़ रूपए का कृषि ऋण वितरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लक्ष्य के विरूद्ध 2000 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि जिले के 97617 पंजीकृत किसानों का क्रेडिट कार्ड जारी करने हेतु 01 मई, 08 मई और 15 मई को सहकारी समितियों में शिविर का आयोजन किया जाएगा। साथ ही जिले में संचालित सभी वाणिज्यिक बैंक की शाखाओं में भी किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने हेतु शिविर का आयोजन किया जाएगा।