आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
बिलासपुर / प्रार्थिया दिनांक 28.04.23 को एक लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर शिकायत किया कि आरोपी आशीष यादव पिता किशोर साकिन पेण्डारी थाना सकरी, जिला बिलासपुर छ.ग. द्वारा दिनाॅक शादी करने का झांसा देकर ढेड साल तक पत्नी बनाकर साथ मे रखकर लगातार शारीरिक संबंध बनाने पश्चात साथ छोडकर चला गया, पत्नी बनाकर नही रखा। आरोपी उसके साथ बलात्कार किया है कि प्रार्थिया के आवेदन पत्र पर से धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। महिला संबंधी गंभीर अपराध घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियो को दिया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से.) के निर्देषन एवं अति०पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. (सिविल लाईल) संदीप पटेल के मार्गदर्षन एवं थाना प्रभारी सकरी सागर पाठक के नेतृत्व में सकरी पुलिस टीम के द्वारा आरोपी आषीष यादव पिता किषोर यादव पता पेण्डारी थाना सकरी, जिला बिलासपुर को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
सराहनिय भूमिका:- उपरोक्त प्रकरण में आरोपी के पतासाजी कर गिरफतारी में थाना प्रभारी सकरी सागर पाठक सउनि ममता दुबे, आरक्षक सानंद तिग्गा, जय साहु, मालिक राम साहू एवं म. आर. मिथलेष पावले की विषेष योगदान रहा।