108 टीम ने अपनी सूझबूझ से गर्भवती महिला का एम्बुलेंस में सुरक्षित प्रसव कराया। माँ और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
कबीरधाम,जानकारी के अनुसार शुक्रवार की बीती रात सहसपुर लोहारा ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम नरोधी निवासी गर्भवती महिला दुर्गा साहू उम्र 25 वर्ष, पति जागेश्वर साहू को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने इसकी सूचना 108 को दी। सूचना मिलते ही पायलट झामेंद्र निर्मलकर एवं ईएमटी ओम प्रकाश सिन्हा तुरन्त गांव के लिए रवाना हुए। पहुंचने के पश्चात एम्बुलेंस में बैठाकर जल्द ही हॉस्पिटल के लिए रवाना हुए। इस बीच गांव से 2 किलोमीटर दूर पहुँचने पर गर्भवती महिला को तेज प्रसव पीड़ा होने लगी। ईएमटी ओमप्रकाश ने अपने सूझबूझ का परिचय देते हुए सर्वप्रथम ईआरसीपी के माध्यम से डॉक्टर लीपिका को वस्तुस्थिति से अवगत कराया और उनके सलाहनुसार परिजनों से बात कर गर्भवती महिला की स्थिति को देखते हुए एम्बुलेंस में ही प्रसव कराने का निर्णय लिया। सर्वप्रथम एम्बुलेंस को सुरक्षित खड़ी कर प्रसव प्रक्रिया प्रारंभ की। कुछ ही क्षणों पश्चात एम्बुलेंस में बच्चे की किलकारी गूंजने लगी। दुर्गा ने स्वस्थ शिशु को जन्म दिया। इसके पश्चात माँ बेटे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसपुर लोहारा में शिफ्ट कराया गया। सुरक्षित प्रसव के लिए परिजनों ने 108 टीम को धन्यवाद दिया।