More

    *ऑल इंडिया बार परीक्षा में लोरमी वार्ड 06 निवासी कु• सिमरन सलूजा को मिली सफलता*

    मुंगेली,,ऑल इंडिया बार परीक्षा में लोरमी वार्ड 06 निवासी कु• सिमरन सलूजा को सफलता मिली है, वह ओम प्रकाश सलूजा और श्रीमती सिल्की सलूजा की पुत्री हैं। इनकी प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर लोरमी से हुई और लॉ की पढाई रविशंकर यूनिवर्सिटी रायपुर से पूर्ण किए। वर्तमान में बागबाहरा में जूनियर वकील के रूप में सेवा दे रही हैं। सिमरन ने सफ़लता का श्रेय माता पिता और मित्रों को दिया है। इनकी सफलता से लोरमी वार्ड 06 के अभिलाष जायसवाल ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी है, साथ ही अंकित सलूजा, हरजीत सलूजा, कीर्ति कश्यप, हर्षवर्धन दास,ऋषि सलूजा, रतन मौर्य शिव मौर्य सहित पंजाबी गली मोहल्ले वासी ने हर्ष व्यक्त किया है।

    Trending News

    Technology

    मुंगेली,,ऑल इंडिया बार परीक्षा में लोरमी वार्ड 06 निवासी कु• सिमरन सलूजा को सफलता मिली है, वह ओम प्रकाश सलूजा और श्रीमती सिल्की सलूजा की पुत्री हैं। इनकी प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर लोरमी से हुई और लॉ की पढाई रविशंकर यूनिवर्सिटी रायपुर से पूर्ण किए। वर्तमान में बागबाहरा में जूनियर वकील के रूप में सेवा दे रही हैं। सिमरन ने सफ़लता का श्रेय माता पिता और मित्रों को दिया है। इनकी सफलता से लोरमी वार्ड 06 के अभिलाष जायसवाल ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी है, साथ ही अंकित सलूजा, हरजीत सलूजा, कीर्ति कश्यप, हर्षवर्धन दास,ऋषि सलूजा, रतन मौर्य शिव मौर्य सहित पंजाबी गली मोहल्ले वासी ने हर्ष व्यक्त किया है।