मिर्ची मागने के बहाने घर में सुना पाकर किया था दुष्कर्म ।
रवि शिवहरे ब्यूरो कोरबा – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पीड़िता द्वारा थाना आकर प्रथम सूचना दर्ज कराई की दिनांक 30.04.23 को दोपहर करीबन 12 बजे दिन में मिर्ची मागने के बहाने पीडिता के घर आया। घर में में अकेले पाकर घर का दरवाजा बंद कर नाबालिक पीडिता के साथ दुष्कर्म किया हैं। कि रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना दौरान श्रीमान पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री उदय किरण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री अभिषेक वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा श्री ईश्वर त्रिवेद्वी के मार्गदर्शन प्राप्त करने पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आरोपी की त्वरित गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आरोपी मंगल गोस्वामी का पता तलाश कर घटना के महज 05 घंटो में
गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक अश्वनी राठौर,
सउनि जितेन्द्र यादव, मप्रआर सावित्री कोर्राम, आर. भुवनेश्वर आदिले, पुरंजन साहू, मआर रीटा किस्टीना का महत्वपूर्ण भूमिका रही।