मुख्यमंत्री श्री बघेल के वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया राशि का अंतरण
मुंगेली // मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने रविवार को अपने रायपुर निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत पात्र पाए गए 66 हजार 256 हितग्राहियों के खाते में 16 करोड़ रूपए की राशि अंतरित की। इसमें मुंगेली जिले के 2792 पात्र बेरोजगार युवाएं भी शामिल हैं। इन युवाओं को प्रतिमाह 2500 रूपए के हिसाब से 69 लाख 80 हजार रूपए की राशि अंतरित की गई। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक कुल 05 हजार 496 युवाओं ने बेरोजगारी भत्ता हेतु आनलाईन आवेदन किया है। प्राप्त आवेदनों की जांच उपरांत पात्र 2792 युवाओं के खाते में यह राशि अंतरित की गई है।
बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ लेने आवेदक मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम हायर सेकेण्डरी यानी 12वीं कक्षा पास हो। साथ ही छत्तीसगढ़ के किसी भी जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में पंजीकृत हो और आवेदन के वर्ष की 01 अप्रैल की स्थिति में हायर सेकेण्डरी या उससे अधिक योग्यता से उसका रोजगार पंजीयन न्यूनतम दो वर्ष पुराना हो। आवेदक की स्वयं का आय का कोई स्रोत न हो और आवेदक के परिवार के सभी स्रोतों से वार्षिक आय 2.50 लाख रूपए से अधिक न हो। पारिवारिक आय हेतु तहसीलदार या उससे उच्च राजस्व अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र बेरोजगारी भत्ता की आवेदन तिथि से 01 वर्ष के अंदर ही बना हो। 01 अप्रैल को आवेदक की उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ लेने के लिए वेबसाईट डब्ल्यू.डब्ल्यू.डब्ल्यू.बेरोजगारीभत्ता.सीजी.एनआईसी.इन के जरिये बेरोजगारी भत्ता लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।