अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस की दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मुंगेली // मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अपील पर अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर आज एक मई को प्रदेश सहित जिले के नागरिकों ने बोरे-बासी तिहार में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री राहुल देव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर, नगरपालिका अध्यक्ष श्री हेमेन्द्र गोस्वामी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री संजीत बनर्जी, जिला पंचायत
सदस्य श्रीमती भारती साहू, गणमान्य नागरिक श्री राकेश पात्रे, अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, मुंगेली एसडीएम सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो ने जिला मुख्यालय में संचालित गढ़ कलेवा में कासे की बटकी में आम, टमाटर और मिर्च की चटनी, प्याज, अचार, पापड़ आदि के साथ छत्तीसगढ़िया संस्कृति के प्रमुख आहार बोरे बासी खाकर श्रमिकों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए उन्हें अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
कलेक्टर ने कहा कि बोरे-बासी हमारी परम्परा और संस्कृति-सभ्यता का प्रतीक है। इसे खाकर श्रमिक दिनभर घूप में कड़ी मेहनत करते हैं। बोरे-बासी खाने से ताकत व ऊर्जा मिलती है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्राकर ने कहा कि श्रमिक दिवस के अवसर पर श्रमिकों के सम्मान के लिए बोरे बासी तिहार मनाया जा रहा है, इसके लिए उन्होंने सभी को बधाई दी। नगरपालिका अध्यक्ष श्री गोस्वामी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बोरे-बासी खाकर श्रमिक दिवस मनाने की
अपील की है। उन्होंने कहा कि बोरे-बासी का छत्तीसगढ़ की परम्परा संस्कृति में बहुत महत्व है। बोरे-बासी पौष्टिक तत्वों से भरपूर होता है। उन्होंने बोरे-बासी खाकर स्वस्थ रहने तथा पुरानी परम्परा को बनाए रखने की बात कही। इस अवसर पर गणमान्य नागरिक श्री सोम वर्मा, श्री संजय यादव, श्री लोकराम साहू ने भी बोरे-बासी का सेवन किया। वहीं छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल की सदस्य श्रीमती अम्बालिका साहू, आदर्श कृषि उपज मंडी बोर्ड के अध्यक्ष श्री आत्मा सिंह क्षत्रिय, गणमान्य नागरिक श्रीमती मायारानी सिंह सहित जिले के आमजनों ने भी अपने घर में बोरे-बासी खाते हुए फोटो वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर किया।
ग्राम चलान में भी किया गया बोर-बासी कार्यक्रम का आयोजन
अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत मुंगेली अंतर्गत ग्राम पंचायत चलान में बोरे-बासी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री पवन पांडे, सरपंच संघ के अध्यक्ष श्री रणजीत सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मुंगेली, विभिन्न पंचायतों के सरपंच, पंच जनप्रतिनिधि, रोजगार सहायक, महिला समूह, ग्रामीण आदि उपस्थित थे।