*आम जनता को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं – कलेक्टर*

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्यों की हुई समीक्षा

मुंगेली //कलेक्टर श्री राहुल देव ने गत दिवस जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति, शासी निकाय एवं कार्यकारिणी समिति की समीक्षा बैठक ली। बैठक में जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के सुचारू रूप से संचालन एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए विचार विमर्श किया गया। साथ ही समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की गहन विश्लेषण के साथ विस्तृत समीक्षा

की गई। कलेक्टर ने राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए मानसिक रोगियों की सही तरीके से कॉउंसिलिंग कर जाँच एवं उपचार करने के निर्देश दिए। साथ ही प्रत्येक गुरुवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में तंबाकू, मानसिक तनाव के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सतत चालानी कार्यवाही करें एवं स्कूल, कॉलेज के आसपास तंबाकू बिक्री पूर्णतः बंद हो। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अंधत्व कार्यक्रम में नेत्ररोग विशेषज्ञ को समस्त ऐसे हितग्राही जिसकी आँखो की रोशनी की समस्या से ग्रसित है उन्हें जिला चिकित्सालय एवं अंडरटेकिंग हास्पिटल में लाकर समुचित ईलाज किया जाये। उन्होंने जिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में संचालित एन.आर.सी. केन्द्रों में कुपोषित बच्चों को मितानिनों के माध्यम से चिन्हांकित करते हुए एन.आर.सी. सेंटर तक पहुँचाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

 

Trending News

Technology

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्यों की हुई समीक्षा

मुंगेली //कलेक्टर श्री राहुल देव ने गत दिवस जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति, शासी निकाय एवं कार्यकारिणी समिति की समीक्षा बैठक ली। बैठक में जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के सुचारू रूप से संचालन एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए विचार विमर्श किया गया। साथ ही समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की गहन विश्लेषण के साथ विस्तृत समीक्षा की गई। कलेक्टर ने राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए मानसिक रोगियों की सही तरीके से कॉउंसिलिंग कर जाँच एवं उपचार करने के निर्देश दिए। साथ ही प्रत्येक गुरुवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में तंबाकू, मानसिक तनाव के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सतत चालानी कार्यवाही करें एवं स्कूल, कॉलेज के आसपास तंबाकू बिक्री पूर्णतः बंद हो। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अंधत्व कार्यक्रम में नेत्ररोग विशेषज्ञ को समस्त ऐसे हितग्राही जिसकी आँखो की रोशनी की समस्या से ग्रसित है उन्हें जिला चिकित्सालय एवं अंडरटेकिंग हास्पिटल में लाकर समुचित ईलाज किया जाये। उन्होंने जिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में संचालित एन.आर.सी. केन्द्रों में कुपोषित बच्चों को मितानिनों के माध्यम से चिन्हांकित करते हुए एन.आर.सी. सेंटर तक पहुँचाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।