*➡️5862 महिलाओं के द्वारा इसमें किया गया है रजिस्ट्रेशन*
*➡️सजग कोरबा अभियान के तहत ज़िले में चलाया गया जागरूकता कार्यक्रम*
*➡️ बिना थाने आए करा सकते है शिकायत दर्ज*
रवि शिवहरे ब्यूरो कोरबा :-पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान व नेहा वर्मा , पुलिस अनुविभागीय विभागीय अधिकारी के मार्गदर्शन में *सजग कोरबा* अभियान में साईबर क्राइम, नशा के खिलाफ जागरूकता अभियान, अभिव्यक्ति ऐप, महिला सुरक्षा एवं यातायात के नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है।
थाना/चौकी के माध्यम से क्षेत्र में महिला के सुरक्षा हेतु बनाए गए अभिव्यक्ति ऐप के बारे में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में थाना पाली पुलिस के द्वारा क्षेत्र में कॉलेज बाज़ार में महिलाओं को अभिव्यक्ति ऐप के संबंध में जानकारी दिया जा रहा है एवं महिलाओं को किन-किन परिस्थितियों में इस ऐप का इस्तेमाल करना है और इसके क्या-क्या फायदे हैं उसके बारे में भी पाली पुलिस के द्वारा बताया एवं समझाया जा रहा है।
महिला सुरक्षा टीम के द्वारा भी नर्सिंग कॉलेज मानिकपुर में जाकर महिलाओं को उनकी सुरक्षा के लिए ये एप डाउनलोड कराया जा रहा है।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ पुलिस के द्वारा ये एप महिला की सुरक्षा हेतु बहुत से फ़ीचर देता है जिसमें आपातकालीन परिस्थिति के लिए SOS बटन है और थाने गये बिना आप कही से भी शिकायत कर सकते है जिसका निराकरण पुलिस 1 हफ़्ते में करेगी और पहचान भी उजागर नहीं होती। साथ ही इसमें सुरक्षा संबंधी टिप्स भी है। अतः कोरबा पुलिस महिलाओं से निवेदन करती है कि इसे गूगल प्ले स्टोर/ ऐपल स्टोर से डाउनलोड करे और रजिस्टर करे। आज दिनांक तक कोरबा ज़िले में कुल 5862 लोगों के द्वारा इसे डाउनलोड किया जा चुका है।