मुंगेली // कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत वाटरशेड परियोजना के विभिन्न निर्माण कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने ग्राम रामगढ़ में अमृत सरोवर निर्माण कार्य, ग्राम खैरवार में गेबियन संरचना, ग्राम मौहामड़वा में नाली निर्माण कार्य
और ग्राम जमकुही में चेकडेम निर्माण, वेस्टवियर निर्माण कार्य तथा पिचिंग कार्यों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने निर्माण कार्यों में लेटलतीफी पर नाराजगी जताते हुए शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, संबंधित विभाग के अधिकारी और ग्राम सरपंच उपस्थित थे।