वरिष्ठ नागरिक होते हैं समाज के मार्गदर्शक – कलेक्टर
मुंगेली // कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देशानुसार आज जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में जिले के पेंशनर नागरिक संघ व वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य जांच एवं मूल्यंाकन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 120 वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य जांच की गई। जिसमें 44 नेत्र जांच, 26 नाक, कान एवं गला संबंधी जांच, 30 अस्थि संबंधी जांच और 20 बी.पी-शुगर संबंधी जांच कर दवा और चश्मे का वितरण किया गया। कार्यक्रम की
शुरूआत छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। कलेक्टर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बुजुर्गों को अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहती है और उनके अंदर असुरक्षा की भावना आ जाती है। उन्होंने अब तक अपने कार्यों से समाज को बहुत कुछ दिया है। अब समाज का काम है
कि उन्हें कुछ दें। वरिष्ठ नागरिक समाज के मार्गदर्शक होते हैं। उनका स्वास्थ्य जांच के लिए इस तरह का आयोजन होना चाहिए। उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि स्वास्थ्य शिविर में आए वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य परीक्षण के पश्चात भी फालोअप करें और निरंतर संपर्क बनाए रखें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक और वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।