*कलेक्टर ने किया लाईवलीहुड काॅलेज का निरीक्षण*

मुंगेली // कलेक्टर श्री राहुल देव आज जिला परियोजना लाईवलीहुड काॅलेज जमकोर पहुंचकर लैब व कक्षाओं का अवलोकन किया। साथ ही उन्होंने वहां संचालित जेईई-आईआईटी की आवासीय कोचिंग का निरीक्षण किया और वहां अध्ययनरत विद्यार्थियों से चर्चा कर उन्हें आगामी परीक्षा के लिए बेहतर तैयारी करने प्रोत्साहित किया। कलेक्टर ने कहा कि इस संस्था के शिक्षक समर्पित भाव से प्रशिक्षण दे रहे हैं और यहां के विद्यार्थी भी अनुशासित हैं। परीक्षा को लेकर विद्यार्थी घबराएं

नहीं। परीक्षा के समय अपने पूरे बौद्धिक और मानसिक क्षमता के साथ सफलता प्राप्त करने की कोशिश करें। इस दौरान कलेक्टर ने बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत हुए युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए मोबेलाईजेसन-काउंसलिंग के पश्चात शीघ्र बैच निर्माण करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, सहायक परियोजना अधिकारी श्रीमती निखत कुरैशी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Trending News

Technology

मुंगेली // कलेक्टर श्री राहुल देव आज जिला परियोजना लाईवलीहुड काॅलेज जमकोर पहुंचकर लैब व कक्षाओं का अवलोकन किया। साथ ही उन्होंने वहां संचालित जेईई-आईआईटी की आवासीय कोचिंग का निरीक्षण किया और वहां अध्ययनरत विद्यार्थियों से चर्चा कर उन्हें आगामी परीक्षा के लिए बेहतर तैयारी करने प्रोत्साहित किया। कलेक्टर ने कहा कि इस संस्था के शिक्षक समर्पित भाव से प्रशिक्षण दे रहे हैं और यहां के विद्यार्थी भी अनुशासित हैं। परीक्षा को लेकर विद्यार्थी घबराएं नहीं। परीक्षा के समय अपने पूरे बौद्धिक और मानसिक क्षमता के साथ सफलता प्राप्त करने की कोशिश करें। इस दौरान कलेक्टर ने बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत हुए युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए मोबेलाईजेसन-काउंसलिंग के पश्चात शीघ्र बैच निर्माण करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, सहायक परियोजना अधिकारी श्रीमती निखत कुरैशी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।