*बंदरों के उत्पात और बारिश में मकान को क्षति पहुंचने की चिंता से मिली मुक्ति*
तिजराम साहू ब्यूरो मुंगेली // शासन की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत न केवल गरीब परिवारों के घर का सपना साकार हो रहा है, बल्कि उनके जीवन में स्थिरता एवं सुरक्षा का भाव भी पैदा हो रहा है। मुंगेेली विकासखण्ड के ग्राम कोसमा निवासी श्री शत्रुहन यादव ने बताया कि पहले वे अपने परिवार के साथ कच्चे मकान में रहते थे। जिसके कारण परिवार को विशेषकर बारिश और सर्दी के मौसम में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। इसके साथ ही बंदरों के उत्पात से भी मकान को काफी नुकसान पहुंचता था, लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान बनने से अब उन्हें इन तकलीफों से मुक्ति मिल गई है। उन्होंने पक्का आवास के लिए शासन-प्रशासन का आभार जताते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है।