*धरना स्थल पर ही पति के लिए करवा चौथ व्रत रखी महिला ऑपरेटर*
*कल 21 सितंबर को मुख्यमंत्री निवास घेरने महा रैली का आयोजन*
छत्तीसगढ़ समर्थन मूल्य धान खरीदी कंप्यूटर ऑपरेटर के प्रांतीय आवाहन पर दो सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन का आज 33वें दिन में धरना स्थल पर मौन व्रत का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों कने मौन धारण किया।
विदित हो कि विगत 18 सितंबर 2024 से छत्तीसगढ़ समर्थन मूल्य धान खरीदी कंप्यूटर ऑपरेटर संघ अपने दो सूत्री मांग को लेकर आंदोलनरत है जिसमें पहला 2007 से समर्थन मूल्य धान खरीदी के कंप्यूटरीकरण वर्ष से विगत 17 वर्षों से कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर का विभाग तय किया जाए व उन्हें नियमित किया जाए। तथा दूसरा शासन के वित्त निर्देश में जारी 27 परसेंट वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाए। इन्हीं दो मुद्दों को लेकर विगत 33 दिन से डाटा एंट्री ऑपरेटर निश्चित कालीन आंदोलन में चले गए हैं जिससे सोसाइटी में धान खरीदी के लिए पंजीयन पूर्णता बाधित है तथा सोसाइटी पूर्णतया ऑफलाइन हो गई है जिससे किसानों को यदा कदा भटकना पड़ रहा है।
शासन के संबंधित विभाग खाद्य विभाग, सहकारिता विभाग, पंजीयक सहकारी संस्थाएं, से लेकर मुख्यमंत्री तक कई बार गुहार लगा चुके कंप्यूटर ऑपरेटर आज 33 दिन से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने के लिए मजबूर हैं तथा आज 33वें दिन धरना स्थल तूता रायपुर में मौन व्रत का आयोजन किया गया है 17 सालों से शोषित और वंचित डाटा एंट्री ऑपरेटर को उनका हक और अधिकार प्राप्त हो। एक तरफ *सरकार से समृद्धि* की चर्चा करते हुए तरह-तरह का आयोजन सरकार कर रही है दूसरी तरफ इतने वर्षों से कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर का सुध लेने के लिए कोई सहकार नहीं है। *हम ही ने बनाया है हम ही सवारेंगे* की रीति नीति को लेकर आगे बढ़ने वाला भाजपा सरकार इस बात की अनदेखी कर रहा है की लगातार 17 वर्षों से कार्यरत कर्मचारी यो जिनका उम्र भी शासन की सेवा देकर निकल गया है उनके लिए सवर्णी का कोई कार्य नहीं हो रहा है तथा संवेदनहीन बनी हुई है तथा कोई मार्मिक नहीं है।
वर्तमान में पैक्स
कंप्यूटराइजेशन के तहत कंप्यूटर डाटा एंट्री ऑपरेटर का दिन रात मेहनत लिया गया है लेकिन इन्हीं कर्मचारियों के बदौलत ऑनलाइन पैक्स कंप्यूटरकरण को अंजाम देने पर भी आज तक इन कर्मचारियों की सुनवाई नहीं की गई है।
आज छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले के डाटा एंट्री ऑपरेटर ने आज रविवार को भी अपनी उपस्थिति देकर अनवरत रूप से आंदोलन जारी रखा वह उपस्थित डाटा एंट्री ऑपरेटर में प्रदेश अध्यक्ष ऋषिकांत मोहरे प्रांतीय संयोजक विद्याशंकर यादव उपाध्यक्ष विनोद कुमार जायसवाल,पवन कुमार निर्मलकर महिला उपाध्यक्ष सुश्री मीनाक्षी यादव संरक्षक नरेश साहू संरक्षक संतोष साहू सचिव मोहन डहरिया, राजकुमारी साहू, प्रमिला मानिकपुरी सहित सभी जिला अध्यक्ष वी डाटा एंट्री ऑपरेटर की उपस्थित व सहभागिता रही।
प्रदेश अध्यक्ष ऋषिकांत मोहरे ने आगे बताया कि कैबिनेट में धान खरीदी डाटा एंट्री ऑपरेटर के संदर्भ में महत्वपूर्ण निर्णय नही लिया गया है जिससे उग्र आंदोलन शुरू कर कल प्रदेश भर के 2739 डाटा एंट्री ऑपरेटर द्वारा मुख्यमंत्री निवास घेरने हेतु महारैली का आयोजन 21 सितंबर 2024 दिन सोमवार को किया गया है।