● *पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार पुलिस स्मृति दिवस से राष्ट्रीय एकता दिवस तक पुलिस झंडा दिवस के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है*
● *10 दिवस के लिए शहीद पुलिस जवानों को किया जाएगा नमन।*
रवि शिवहरे ब्यूरो कोरबा :-पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार पुलिस स्मृति दिवस (21 अक्टूबर) से राष्ट्रीय एकता दिवस (31 अक्टूबर) तक पुलिस झंडा दिवस के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर जिले के शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
जिसके तहत कोरबा जिले के 12 शहीद जवानों के योगदान को याद करते हुए जवानों के द्वारा जहाँ पढ़ाई की गई है उन स्कूल/कॉलेज में जाकर पुलिस के द्वारा उनको याद किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
पुलिस के द्वारा शहीद के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित कर, बच्चों और शिक्षकों को संबंधित शहीद की वीरगाथा सुना कर 2 मिनिट का मौन धारण कर याद किया।
थाना दीपका, हरदीबाज़ार, उरगा, कटघोरा, सिविल लाइन्स, पाली, बालको, चौकी राजगमार और जटगा क्षेत्र अंतर्गत स्कूल में पढ़े जवानों को वहाँ जाकर उनको नमन किया गया।