More

    *थाना पामगढ़ क्षेत्र में जुआ खेल रहे 05 जुआडियानो को पकड़ने में मिली सफलता थाना पामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्यवाही*

    आरोपीयो के कब्जे से जुमला नगदी रकम 23330/- रूपये, 52 पत्ती तास की गड्डी, दो नग मोटर सायकल कीमत 60000 रुपये को किया बरामद*

    *आरोपीयों के विरुद्ध धारा 3 (2) छ. ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही किया गया*

    मनोज साहू ब्यूरो जांजगीर चांपा:-*श्रीमान विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा* के निर्देशन मे जिले में जुआ सट्टा पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र कुमार जायसवाल* के मार्गदर्शन में थाना पामगढ पुलिस द्वारा जुआ एक्ट की कार्यवाही किया गया जिसमें मुखबीर की सूचना पर दिनांक 21/10/2024 को पामगढ़ मरघटी के पास कुछ जुआडियान रूपये पैसे का दाव लगाकर तास पत्ती से हार जीत का काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है कि सूचना पर थाना पामगढ पुलिस के द्वारा गवाहों के साथ मौके पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया मौके पर *आरोपीयान* 01. गोविंदा बंजारे उम्र 26 वर्ष साकिन पामगढ़ 02. दीपक कुमार श्रीवास उम्र 25 वर्ष साकिन मुड़पार (खिसोरा) थाना नवागढ़ 03. बुधराम उर्फ भोकलो बंजारे साकिन डोंगाकोहरौद 04. धनंजय कश्यप उम्र 24 वर्ष साकिन भैंसों 05. रमेश कुमार कश्यप उम्र 29 वर्ष साकिन झूलन थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा को जुआ खेलते पकडा जिसके पास एवं फड से जुमला 23330/- रूपये, 52 पत्ती तास, 02 नग मोटर सायकल को बरामद किया गया। आरोपीयो का कृत्य धारा 3(2) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का घटित करना सबूत पाए जाने से विधिवत कार्यवाही कर दिनांक 21/10/2024 को गिरफ्तार कर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया है।

    उपरोक्त कार्यवाही में उप. निरी. मनोहर लाल सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़, स.उ.नि. सरोज पाटले, आर. श्याम सरोज ओगरे, मुकेश कमलेश, भुनेश्वर साहू, लखेश्वर पाटले एवं थाना पामगढ स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

    Trending News

    Technology

    आरोपीयो के कब्जे से जुमला नगदी रकम 23330/- रूपये, 52 पत्ती तास की गड्डी, दो नग मोटर सायकल कीमत 60000 रुपये को किया बरामद* *आरोपीयों के विरुद्ध धारा 3 (2) छ. ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही किया गया* मनोज साहू ब्यूरो जांजगीर चांपा:-*श्रीमान विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा* के निर्देशन मे जिले में जुआ सट्टा पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र कुमार जायसवाल* के मार्गदर्शन में थाना पामगढ पुलिस द्वारा जुआ एक्ट की कार्यवाही किया गया जिसमें मुखबीर की सूचना पर दिनांक 21/10/2024 को पामगढ़ मरघटी के पास कुछ जुआडियान रूपये पैसे का दाव लगाकर तास पत्ती से हार जीत का काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है कि सूचना पर थाना पामगढ पुलिस के द्वारा गवाहों के साथ मौके पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया मौके पर *आरोपीयान* 01. गोविंदा बंजारे उम्र 26 वर्ष साकिन पामगढ़ 02. दीपक कुमार श्रीवास उम्र 25 वर्ष साकिन मुड़पार (खिसोरा) थाना नवागढ़ 03. बुधराम उर्फ भोकलो बंजारे साकिन डोंगाकोहरौद 04. धनंजय कश्यप उम्र 24 वर्ष साकिन भैंसों 05. रमेश कुमार कश्यप उम्र 29 वर्ष साकिन झूलन थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा को जुआ खेलते पकडा जिसके पास एवं फड से जुमला 23330/- रूपये, 52 पत्ती तास, 02 नग मोटर सायकल को बरामद किया गया। आरोपीयो का कृत्य धारा 3(2) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का घटित करना सबूत पाए जाने से विधिवत कार्यवाही कर दिनांक 21/10/2024 को गिरफ्तार कर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में उप. निरी. मनोहर लाल सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़, स.उ.नि. सरोज पाटले, आर. श्याम सरोज ओगरे, मुकेश कमलेश, भुनेश्वर साहू, लखेश्वर पाटले एवं थाना पामगढ स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।