More

    *07 लीटर महुआ शराब के साथ महिला गिरफ्तार*

    *पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह द्वारा अवैध नशे के विरुद्ध लगातार कड़ी कार्यवाही करने का दिया है निर्देश*

    जप्ती _
    *कच्ची महुआ शराब 07 लीटर कीमती 1400 ₹*

    आरोपीया _
    *माया मधुकर पति स्व. हरभजन मधुकर उम्र 29 साल निवासी बस स्टैंड पचपेड़ी थाना पचपेड़ी*

    आशीष कश्यप बिलासपुर :-मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के लगातार अवैध शराब पर कार्यवाही के निर्देशानुसार थाना पचपेड़ी से टीम तैयार कर दिनांक 26.10.24 को मुखबिर की सूचना पर बस स्टैंड पचपेड़ी में आरोपीया माया मधुकर पति स्व हरभजन मधुकर 29 साल निवासी बस स्टैंड पचपेड़ी अपने दुकान में 07 लीटर कीमती 1400 रुपए अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री हेतु कब्जे में रखे पाए जाने पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपीया को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है
    इस कार्यवाही में एएसआई सहेत्तर कुर्रे,प्रआर लक्ष्मण सिंह, आर उमेंद खूंटे एवम महिला आर नीता यादव का विशेष योगदान रहा.

    Trending News

    Technology

    *पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह द्वारा अवैध नशे के विरुद्ध लगातार कड़ी कार्यवाही करने का दिया है निर्देश* जप्ती _ *कच्ची महुआ शराब 07 लीटर कीमती 1400 ₹* आरोपीया _ *माया मधुकर पति स्व. हरभजन मधुकर उम्र 29 साल निवासी बस स्टैंड पचपेड़ी थाना पचपेड़ी* आशीष कश्यप बिलासपुर :-मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के लगातार अवैध शराब पर कार्यवाही के निर्देशानुसार थाना पचपेड़ी से टीम तैयार कर दिनांक 26.10.24 को मुखबिर की सूचना पर बस स्टैंड पचपेड़ी में आरोपीया माया मधुकर पति स्व हरभजन मधुकर 29 साल निवासी बस स्टैंड पचपेड़ी अपने दुकान में 07 लीटर कीमती 1400 रुपए अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री हेतु कब्जे में रखे पाए जाने पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपीया को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है इस कार्यवाही में एएसआई सहेत्तर कुर्रे,प्रआर लक्ष्मण सिंह, आर उमेंद खूंटे एवम महिला आर नीता यादव का विशेष योगदान रहा.