More

    *दीपका और लेमरू पुलिस द्वारा अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री करने वाले पर की कार्यवाही*

    🔻 कुल 31 लीटर कच्ची महुआ किया गया जप्त।
    🔻आरोपी गण
    1)श्रवण सिंह कँवर पिता सूर्यभावन सिंह उम्र 38 वर्ष साकिन बतारी थाना दीपका
    2)रामरतन सिंह कँवर पिता खंतू राम उम्र 42 वर्ष साकिन कंसरा थाना लेमरू

    रवि शिवहरे ब्यूरो कोरबा:-श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री यूबीएस चौहान के मार्गदर्शन पर लगातार जुआ, सट्टा, आबकारी, नारकोटिक्स एक्ट एवं अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही हेतु निर्देशित करने के परिपालन में थाना प्रभारी दीपका और लेमरू के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा लगातार कठोर कार्यवाही कि जा रही है।

    इसी क्रम में ग्राम बतारी और कंसरा में अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री करने वाले आरोपी पर कठोर कार्यवाही करने में पुलिस कोरबा को सफलता प्राप्त हुई है।जिसमे आरोपी 1)श्रवण सिंह कँवर पिता सूर्यभावन सिंह उम्र 38 वर्ष साकिन बतारी थाना दीपका 2)रामरतन सिंह कँवर पिता खंतू राम उम्र 42 वर्ष साकिन कंसरा थाना लेमरू के कब्जे से क्रमशः 12 और 19 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर आरोपी को 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।

    Trending News

    Technology

    🔻 कुल 31 लीटर कच्ची महुआ किया गया जप्त। 🔻आरोपी गण 1)श्रवण सिंह कँवर पिता सूर्यभावन सिंह उम्र 38 वर्ष साकिन बतारी थाना दीपका 2)रामरतन सिंह कँवर पिता खंतू राम उम्र 42 वर्ष साकिन कंसरा थाना लेमरू रवि शिवहरे ब्यूरो कोरबा:-श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री यूबीएस चौहान के मार्गदर्शन पर लगातार जुआ, सट्टा, आबकारी, नारकोटिक्स एक्ट एवं अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही हेतु निर्देशित करने के परिपालन में थाना प्रभारी दीपका और लेमरू के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा लगातार कठोर कार्यवाही कि जा रही है। इसी क्रम में ग्राम बतारी और कंसरा में अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री करने वाले आरोपी पर कठोर कार्यवाही करने में पुलिस कोरबा को सफलता प्राप्त हुई है।जिसमे आरोपी 1)श्रवण सिंह कँवर पिता सूर्यभावन सिंह उम्र 38 वर्ष साकिन बतारी थाना दीपका 2)रामरतन सिंह कँवर पिता खंतू राम उम्र 42 वर्ष साकिन कंसरा थाना लेमरू के कब्जे से क्रमशः 12 और 19 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर आरोपी को 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।