मुंगेली,लोरमी नगर पालिका के वार्डो से राशन दुकान दो- तीन किमी दूर होने से हितग्राहियों को रही समस्याओं को देखते हुए पार्षद सुरेश श्रीवास ने उपमुख्यमंत्री अरुण साव से नया राशन दुकान खोलने की मांग की है, उन्होंने मांग पत्र में लिखा कि वार्ड 01,02 एवं 03 के राशनकार्डधारियों को राशन लेने अपने वार्ड से 2 किमी दूर आवंटित दुकान में जाना पड़ता है जहां भीड़ भी काफी होती है एवं 35 किलो चावल को 2 कि.मी. तक लाने में महिला राशनकार्ड हितग्राहियों को बहुत सारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए वार्ड 01,02,03 में कुल 1094 राशनकार्डधारियो को हो रही असुविधा से निजात दिलाने इन तीनों वार्डो के मध्य शिवघाट मंदिर के पास मेलग्राउंड में नया राशन दुकान की खोलने की मांग की है, जिससे हितग्राहियों को शासन की योजना का लाभ आसानी से मिलेगा, साथ ही उक्त दुकान का संचालन नियमानुसार महिला स्व सहायता समूह को देने की मांग पार्षद ने उपमुख्यमंत्री श्री साव से किया है। वार्डवासियों ने इस मांग पर पार्षद के प्रति आभार व्यक्त किया है ज्ञात हो कि लोरमी नगर पालिका के एक ही वार्ड में बहुत से दुकान संचालित हो रहे है। साथ ही पार्षद ने बताया कि वार्ड 1 मनीराम नट के घर से शहर के किसी भी राशन दुकान की दूरी 3 किमी से कम नहीं है, सुविधानुसार संबंधित वार्डो में ही दुकान का संचालन होना चाहिए, जिससे उक्त चावल को अपने घर 2-3 किमी लाने ले जाने का समय बचेगा। उसी तरह शहर के अन्य वार्डो मोहल्लों कुंदरापारा, पुटूपारा, महामायापारा के भी हितग्राहियों को 2 किमी दूर स्थित सोसायटी आना पड़ता है। साव ने संबंधित मांग पत्र को तत्काल कलेक्टर खाद्य शाखा को प्रेषित करने आदेशित किया।