More

    ♦️ *थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों के विरूद्ध सरकण्डा पुलिस की कार्यवाही।*⚡

    ♦️ *थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों के विरूद्ध सरकण्डा पुलिस की कार्यवाही।*⚡

    ♦️ *मोबाईल रखने की बात पर हुये विवाद से चाकू से किया हमला।*

    ♦️ *आरोपी के कब्जे से धारदार बटनदार चाकू किया गया जप्त।*

    ♦️ *आरोपियों को गिरफतार कर न्यायालय किया गया पेश।*

    *नाम आरोपी:-*
    01. सुरज यादव पिता भवानी यादव उम्र 24 वर्ष।
    02. अतुल यादव पिता उमेश यादव उम्र 18 वर्ष 5 माह।
    03. राहुल यादव पि ता कार्तिक यादव उम्र 23 वर्ष।
    सभी निवासी आयुर्वेदिक अस्पताल के पीछे लम्बोदर नगर नूतन चौक सरकण्डा।

    आशीष कश्यप बिलासपुर:-मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 28.10.24 को प्रार्थी दीपक साहू पिता धर्मेन्द्र साहू उम्र 23 वर्ष निवासी नूतन चौक अटल आवास सरकण्डा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह रात्रि करीब 9 बजे अपने घर के पास बैठा था, कुछ दूरी पर सुरज यादव, अतुल यादव, तथा राहुल यादव लोग बैठे थे। तभी अतुल यादव ने प्रार्थी को बोला कि सूरज का मोबाईल रखे हो। तब प्रार्थी द्वारा नहीं रखा हूं बोलने पर तीनो आरोपी अश्लील गाली गलौच करने लगे जिसे मना करने पर तीनो पास आकर मारपीट करने लगे तथा सूरज यादव नुकीली धारदार वस्तु से मारकर चोंट पहुंचाया एवं जान से मारने की धमकी देने लगा। घटना को देखकर प्रार्थी के बड़े पिता रमेश कुमार साहू बीच बचाव करने आया तो उसके साथ भी मारपीट किये हैं। प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुये घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई जिनके द्वारा आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने निर्देशित किये। जिसके परिपालन में थाना प्रभारी सरकण्डा निरी. तोपसिंह नवरंग के नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपियों की पता तलाश किया गया जो सकुनत से फरार थे। जिनकी पतासाजी की जा रही थी कि आज दिनांक 02.11.2024 को मुखबीर से सूचना मिला कि आरोपी

    सुरज यादव अपने साथी अतुल यादव, राहुल यादव के साथ नूतन चौक पर खड़े हैं। उक्त सूचना पर टीम तत्काल मौके पर भेजा गया और आरोपीगण सूरज यादव, अतुल यादव, राहुल यादव को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिनसे घटना के संबंध में पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किये एवं आरोपी सूरज यादव द्वारा घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू पेश करने पर जप्त कर आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार आर्म्स एक्ट के प्रावधनों के तहत न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

    Trending News

    Technology

    ♦️ *थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों के विरूद्ध सरकण्डा पुलिस की कार्यवाही।*⚡ ♦️ *मोबाईल रखने की बात पर हुये विवाद से चाकू से किया हमला।* ♦️ *आरोपी के कब्जे से धारदार बटनदार चाकू किया गया जप्त।* ♦️ *आरोपियों को गिरफतार कर न्यायालय किया गया पेश।* *नाम आरोपी:-* 01. सुरज यादव पिता भवानी यादव उम्र 24 वर्ष। 02. अतुल यादव पिता उमेश यादव उम्र 18 वर्ष 5 माह। 03. राहुल यादव पि ता कार्तिक यादव उम्र 23 वर्ष। सभी निवासी आयुर्वेदिक अस्पताल के पीछे लम्बोदर नगर नूतन चौक सरकण्डा। आशीष कश्यप बिलासपुर:-मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 28.10.24 को प्रार्थी दीपक साहू पिता धर्मेन्द्र साहू उम्र 23 वर्ष निवासी नूतन चौक अटल आवास सरकण्डा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह रात्रि करीब 9 बजे अपने घर के पास बैठा था, कुछ दूरी पर सुरज यादव, अतुल यादव, तथा राहुल यादव लोग बैठे थे। तभी अतुल यादव ने प्रार्थी को बोला कि सूरज का मोबाईल रखे हो। तब प्रार्थी द्वारा नहीं रखा हूं बोलने पर तीनो आरोपी अश्लील गाली गलौच करने लगे जिसे मना करने पर तीनो पास आकर मारपीट करने लगे तथा सूरज यादव नुकीली धारदार वस्तु से मारकर चोंट पहुंचाया एवं जान से मारने की धमकी देने लगा। घटना को देखकर प्रार्थी के बड़े पिता रमेश कुमार साहू बीच बचाव करने आया तो उसके साथ भी मारपीट किये हैं। प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुये घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई जिनके द्वारा आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने निर्देशित किये। जिसके परिपालन में थाना प्रभारी सरकण्डा निरी. तोपसिंह नवरंग के नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपियों की पता तलाश किया गया जो सकुनत से फरार थे। जिनकी पतासाजी की जा रही थी कि आज दिनांक 02.11.2024 को मुखबीर से सूचना मिला कि आरोपी सुरज यादव अपने साथी अतुल यादव, राहुल यादव के साथ नूतन चौक पर खड़े हैं। उक्त सूचना पर टीम तत्काल मौके पर भेजा गया और आरोपीगण सूरज यादव, अतुल यादव, राहुल यादव को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिनसे घटना के संबंध में पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किये एवं आरोपी सूरज यादव द्वारा घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू पेश करने पर जप्त कर आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार आर्म्स एक्ट के प्रावधनों के तहत न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।