More

    दो साल से जिला जेल में निरुद्ध आरोपी को मिला न्याय ।

    कोरबा – श्यांग थाना क्षेत्र की रहने वाले एक नाबालिक बालिका दिनांक 15-5- 2022 से गुमशुदा थी ।जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने धारा 363 भ.दं.वि का अपराध दर्ज कर खोजबीन शुरू किया इसी जांच के दौरान दिनांक 21.08.2024 को जिला रीवा मध्य प्रदेश के एक गांव से बालिका को बरामद किया गया और अभियुक्त जितेंद्र तिवारी को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी को विशेज न्यायाधीश(पोक्सो) कोर्ट में पेश कर भ. द.वि की धारा 363,366, 376( 2) एवं धारा 4 से 5 पोक्सो एक्ट के अंतर्गत पेश कर मामले की सुनवाई शुरू हुई, लगभग 2 साल चले केस में संपूर्ण सबूत और गवाह को देखते हुए विशेष न्यायाधीश (पोक्सो) ने आज दिनांक 05/11/2024 को आरोपी को दोष मुक्त कर दिया । अभियुक्त की ओर से श्री अनुराग मोहित नाथ अधिवक्ता ने पैरवी की।

    Trending News

    Technology

    कोरबा - श्यांग थाना क्षेत्र की रहने वाले एक नाबालिक बालिका दिनांक 15-5- 2022 से गुमशुदा थी ।जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने धारा 363 भ.दं.वि का अपराध दर्ज कर खोजबीन शुरू किया इसी जांच के दौरान दिनांक 21.08.2024 को जिला रीवा मध्य प्रदेश के एक गांव से बालिका को बरामद किया गया और अभियुक्त जितेंद्र तिवारी को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी को विशेज न्यायाधीश(पोक्सो) कोर्ट में पेश कर भ. द.वि की धारा 363,366, 376( 2) एवं धारा 4 से 5 पोक्सो एक्ट के अंतर्गत पेश कर मामले की सुनवाई शुरू हुई, लगभग 2 साल चले केस में संपूर्ण सबूत और गवाह को देखते हुए विशेष न्यायाधीश (पोक्सो) ने आज दिनांक 05/11/2024 को आरोपी को दोष मुक्त कर दिया । अभियुक्त की ओर से श्री अनुराग मोहित नाथ अधिवक्ता ने पैरवी की।