🔻 सर्वमंगला पुलिस द्वारा लावारिस हालत में मिले अवैध कबाड़ लोहे का सरिया 01 क्वींटल कीमती 2000 रुपये एवं एक इलेक्ट्रानिक तराजू पुराना कीमती 2000 रुपये तथा एक पुराना पिक अप वाहन कीमती 200000 रुपये को धारा 106 BNSS के तहत किया गया कार्यवाही।
🔻इस्तगासा क्रमांक 11/2024 धारा 106 BNSS
रवि शिवहरे ब्यूरो कोरबा :-श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी द्वारा क्षेत्र में हो रहे डीज़ल कोयला चोरी, जुआ सटटा आबकारी एवं अवैध कबाड के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के लिये दिये गये निर्देशों के परिपालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री यू.बी.एस चौहान व श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक श्री विमल कुमार पाठक के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कुसमुण्डा श्री रूपक शर्मा के नेतृत्व में दिनांक 12.11.2024 को 04 नंबर बेरियर पास ट्रक रोड लाइंस सर्वमंगला के पास अवैध कबाड़ लोहे का सरिया 01 क्वींटल कीमती 2000 रुपये एवं एक इलेक्ट्रानिक तराजू पुराना कीमती 2000 रुपये तथा एक पुराना पिक अप वाहन कीमती 200000 रुपये जुमला कीमती 204000 रु. लावारिस हालत में मिलने पर जप्त कर इस्तगासा क्रमांक 11 /2024 धारा 106 BNSS के तहत कार्यवाही की गयी है। मामले में अज्ञात चोरो का पुलिस सहायता केंद्र सर्वमंगला द्वारा सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है।