More

    *जिला स्काउट गाइड संघ, मुंगेली को जल्द ही मिलेगा प्रशिक्षण केंद्र*

    बाल दिवस के अवसर पर निर्माणाधीन जिला प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण एवं गणवेश वितरण समारोह आयोजित

    मुंगेली,- बाल दिवस के अवसर पर जिला स्काउट गाइड संघ, मुंगेली के द्वारा जिला कलेक्टर श्री राहुल देव एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभाकर पांडेय की उपस्थिति में निर्माणाधीन जिला प्रशिक्षण केंद्र के सभागार का निरीक्षण एवं अवलोकन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्री राहुल देव ने स्काउट एवं गाइड के 120 कब एवं बुलबुल छात्रों को गणवेश प्रदान किया।

    इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी, जिला अध्यक्ष श्री जेठमल कोटड़िया, आजीवन सदस्य श्रीकांत गोवर्धन, जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मी सोनी, जिला उपाध्यक्ष शीला शैलेश जायसवाल सहित जिले भर के 120 छात्र-छात्राएं, उनके शिक्षक, एवं स्काउट गाइड के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

    कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कलेक्टर श्री राहुल देव द्वारा माता सरस्वती, जवाहरलाल नेहरू एवं बेडेन पावेल की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद जिला सचिव श्री आकाश परिहार द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया, जिसमें बताया गया कि इस वर्ष 153 छात्रों ने स्काउट गाइड के तृतीय सोपान की परीक्षा उत्तीर्ण की है, जबकि रोवर रेंजर के 101 छात्रों ने निपुण स्तर प्राप्त किया है। इसके अतिरिक्त, जिले के 865 शिक्षकों ने बिगनर्स कोर्स पूरा किया है और 500 शिक्षकों ने बेसिक कोर्स के लिए आवेदन दिया है। 25 स्काउट गाइड एवं रोवर रेंजर ने राज्यपाल परीक्षा भी उत्तीर्ण की है।

    कवि देवेंद्र परिहार द्वारा इस अवसर पर छात्रों को देशभक्ति से ओतप्रोत छत्तीसगढ़ी गीत गवाया गया। जिला कलेक्टर श्री राहुल देव ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्काउट गाइड संगठन छात्रों में देशभक्ति, समाजसेवा एवं व्यक्तित्व का निर्माण करता है, और सभी शिक्षक इस कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

    मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत ने स्काउट गाइड को छात्रों में देशभक्ति एवं समाज सेवा की भावना उत्पन्न करने वाला एक उत्कृष्ट संगठन बताया। वहीं, जिला शिक्षा अधिकारी ने स्काउट गाइड को छात्रों के व्यक्तित्व विकास का अच्छा माध्यम बताते हुए इसकी सराहना की।

    इस कार्यक्रम में जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) श्री मोरध्वज सप्रे, जिला संगठन आयुक्त (गाइड) सुश्री रोहिणी ठाकुर, जिला प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) श्री राजेंद्र दिवाकर, जिला प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड) सुषमा पांडे, वरिष्ठ स्काउटर पीताम्बर मानिकपुरी एवं अमित गुप्ता सहित जिले के विभिन्न विकासखंडों से आए सचिव एवं विभिन्न स्कूलों के स्काउट गाइड सफारी में शामिल होकर इस कार्यक्रम में तीनो विकासखण्ड के शिक्षक और छात्र छात्राओ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

    कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिला स्काउट गाइड संघ के जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट राजेंद्र दिवाकर की ओर से सभी उपस्थित अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया।

    Trending News

    Technology

    बाल दिवस के अवसर पर निर्माणाधीन जिला प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण एवं गणवेश वितरण समारोह आयोजित मुंगेली,- बाल दिवस के अवसर पर जिला स्काउट गाइड संघ, मुंगेली के द्वारा जिला कलेक्टर श्री राहुल देव एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभाकर पांडेय की उपस्थिति में निर्माणाधीन जिला प्रशिक्षण केंद्र के सभागार का निरीक्षण एवं अवलोकन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्री राहुल देव ने स्काउट एवं गाइड के 120 कब एवं बुलबुल छात्रों को गणवेश प्रदान किया। इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी, जिला अध्यक्ष श्री जेठमल कोटड़िया, आजीवन सदस्य श्रीकांत गोवर्धन, जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मी सोनी, जिला उपाध्यक्ष शीला शैलेश जायसवाल सहित जिले भर के 120 छात्र-छात्राएं, उनके शिक्षक, एवं स्काउट गाइड के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कलेक्टर श्री राहुल देव द्वारा माता सरस्वती, जवाहरलाल नेहरू एवं बेडेन पावेल की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद जिला सचिव श्री आकाश परिहार द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया, जिसमें बताया गया कि इस वर्ष 153 छात्रों ने स्काउट गाइड के तृतीय सोपान की परीक्षा उत्तीर्ण की है, जबकि रोवर रेंजर के 101 छात्रों ने निपुण स्तर प्राप्त किया है। इसके अतिरिक्त, जिले के 865 शिक्षकों ने बिगनर्स कोर्स पूरा किया है और 500 शिक्षकों ने बेसिक कोर्स के लिए आवेदन दिया है। 25 स्काउट गाइड एवं रोवर रेंजर ने राज्यपाल परीक्षा भी उत्तीर्ण की है। कवि देवेंद्र परिहार द्वारा इस अवसर पर छात्रों को देशभक्ति से ओतप्रोत छत्तीसगढ़ी गीत गवाया गया। जिला कलेक्टर श्री राहुल देव ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्काउट गाइड संगठन छात्रों में देशभक्ति, समाजसेवा एवं व्यक्तित्व का निर्माण करता है, और सभी शिक्षक इस कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत ने स्काउट गाइड को छात्रों में देशभक्ति एवं समाज सेवा की भावना उत्पन्न करने वाला एक उत्कृष्ट संगठन बताया। वहीं, जिला शिक्षा अधिकारी ने स्काउट गाइड को छात्रों के व्यक्तित्व विकास का अच्छा माध्यम बताते हुए इसकी सराहना की। इस कार्यक्रम में जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) श्री मोरध्वज सप्रे, जिला संगठन आयुक्त (गाइड) सुश्री रोहिणी ठाकुर, जिला प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) श्री राजेंद्र दिवाकर, जिला प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड) सुषमा पांडे, वरिष्ठ स्काउटर पीताम्बर मानिकपुरी एवं अमित गुप्ता सहित जिले के विभिन्न विकासखंडों से आए सचिव एवं विभिन्न स्कूलों के स्काउट गाइड सफारी में शामिल होकर इस कार्यक्रम में तीनो विकासखण्ड के शिक्षक और छात्र छात्राओ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिला स्काउट गाइड संघ के जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट राजेंद्र दिवाकर की ओर से सभी उपस्थित अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया।