आशीष कश्यप बिलासपुर = बिलासपुर जिले के अपर कलेक्टर ने एक दर्जन से अधिक विभागों को RTI का ऑनलाइन पंजीयन /ऑनबोर्डिग़ करने हेतु आदेश जारी किया है, बता दें कि बिलासपुर जिले के कलेक्टर कार्यालय से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जहां आवेदक अक्षत सिंह ठाकुर की शिकायत पर अपर कलेक्टर ने मामले को संज्ञान में लिया है बताते चले कि आवेदक ने बिलासपुर कलेक्टर कार्यालय को यह जानकारी दी कि लगभग एक दर्जन से भी अधिक विभागों में अभी भी RTI में ऑनलाइन के माध्यम से नहीं लिया जा रहा है, ऑनलाइन जन सूचना अधिकारी की आई डी नहीं बनाई गई हैं जो कि शासन निर्देशों के विपरीत हैं, चुकी राज्य सरकार ने RTI ऑनलाइन लागू करने हेतु बकायदा प्रशिक्षण दिया गया था, जिसमें हर विभागों को ऑनलाइन पंजीयन कराने हेतु आदेश जारी किया गया था जिसका पालन बिलासपुर जिले में कई विभागों द्वारा नहीं किया जा रहा है जो कि शासन निर्देशों की अवहेलना हैं जिसको संज्ञान में लेते हुए अपर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को तीन दिवस के भीतर RTI ऑनलाइन पंजीयन/ ऑनबोर्डिग़ करने हेतु पत्र जारी किया गया है।