*ऑनलाइन ठगी के प्रकरण में गिरफ्तार करने में मिली सफलता।*
*ध्रुव गुप्ता (भा.पु.से.) पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर, रेंज बिलासपुर के निर्देशन एवं श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के मार्गदर्शन में साइबर अपराध पर ‘‘प्रहार’’।*
*रेंज सायबर थाना द्वारा सायबर ठगी करने वाले 03 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने में थाना रेंज साइबर बिलासपुर को मिली सफलता।*
*फेसबुक में लड़की के नाम व फोटो से फर्जी आईडी बनाकर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर बनाते थे लोगो को शिकार।*
*Magic Women जैसे एप्पलीकेशन से लड़की के आवाज में करते थे प्रार्थी से बात।*
*फर्जी सिम कार्ड व अन्य लोगो के खातें का धोखाधडी करने में करते थे उपयोग।*
*फेसबुक के माध्यम से प्रार्थी को दोस्ती कर अपने जाल में फंसाकर 20,29,199 रुपए की ठगी की घटना थाना तोरवा बिलासपुर क्षेत्र से संबंधित है, रेंज सायबर थाना में अपराध दर्ज कर की जा रही थी विवेचना।*
*रेंज सायबर थाना बिलासपुर एवं एसीसीयू की तत्परता से 72 घण्टे में प्रकरण की गुत्थी सुलझाने में मिली पुलिस को सफलता।*
*पीड़ित को आत्म-हत्या के प्रकरण में पुलिस कार्यवाही के नाम पर धमकी देकर आरोपियों द्वारा डरा-धमका कर ऑनलाईन तथा नगदी राशि लेकर किये थे ठगी।*
*प्रकरण में नगदी रकम 2,60,000 एवं ठगी की राशि से खरीदे गये मोबाईल, एसी, वासिंग मशीन, एवं सोने के अंगुठी चांदी चैन एवं ब्रेसलेट कुल किमती 2,05,400 सामान कुल जूमला 4,65,400 रूपये किया गया बरामद*
*अपराध क्रमांक 11/2024 धारा 318(4), 238, 308(2), 3(5) बीएनएस*
गिरफ्तार आरोपी:-
*प्रितम महंत पिता स्व. श्री सुबेचंद महंत उम्र 26 वर्श,निवासी वार्ड क्र. 9 जकेला थाना जूटमीट जिला रायगढ़ (छ0ग0)*
*कामेष साव पिता कार्तिक राम साव उम्र 24 वर्श, निवासी वार्ड क्र. 7 रामनगर कोडातराई थाना जूटमीट जिला रायगढ (छ0ग0)*
*हेमसागर पटेल उर्फ डिकेष पिता खगेष्वर पटेल उम्र 22 वर्श निवासी वार्ड क्र.04 जकेला थाना पुसौर जिला रायगढ (छ0ग0)*
आशीष कश्यप बिलासपुर :-प्रकरण में प्रार्थी मुरली पटेल पिता श्री बोध राम पटेल उम्र 53 वर्ष निवासी ग्राम पाली थाना जांजगीर जिला जांजगीर चांपा हाल मुकाम केन्द्रीय विद्यालय के सामने रेलवे कालोनी म.नं. 250/2 थाना तोरवा बिलासपुर, जिला बिलासपुर (छ.ग.) को आरोपियों द्वारा फेसबुक में लड़की के नाम से फर्जी आईडी बनाकर विभिन्न लोगो को फ्रेन्ड रिक्वेस्ट भेजकर प्रार्थी से दोस्ती कर अपने बातों में फंसाकर छोटे-छोटे जरूरत बताकर अपने भेजे क्यूआर कोड़ में पैसे मंगाता था, प्रार्थी से अधिक राशि ठगने के लिये रायगढ़ बुलाकर एक नाबालिक लड़की से मिलाकर अपने विश्वास में लेकर करते रहे ठगी, प्रार्थी द्वारा पैसे देने से आना-कानी करने पर आत्म-हत्या का कहानी बनाकर प्रार्थी को सुसाईड नोट भेजकर पुलिस कार्यवाही कराने की धमकी देकर अलग-अलग जगह बुलाकर नगदी रकम लेकर किये थे 2029199/-रूपये की धोखाधडी प्रार्थी के लिखित आवेदन पेश करने पर रंेज सायबर थाना बिलासपुर रेंज बिलासपुर अपराध क्रमांक 11/24 धारा धारा 318(4), 3(5) बीएनएस के तहत् अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया है।
प्रकरण में लोकल नम्बरों से ठगी की घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखतें हुये विशेष टीम गठीत कर आरोपियों द्वारा ठगी की रकम प्राप्त करने में उपयोग किये गये बैंक खातों तथा तकनीकी जानकारी के आधार आरोपियों के रायगढ़ में होने की संभावना पर टीम रायगढ़ रवाना कर आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, आरोपियों के द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर अलग-अलग मेमोरण्डम कथन लिया गया एवं अपराध में प्रयुक्त आरोपियों द्वारा पेष करने पर 01 नग लैपटॉप 03 नग मोबाईल एवं ठगी के रकम से खरिदे गये घरेलू एवं सोने-चांदी के ज्वेरात को गवाहो के उपस्थिति में जप्त किया गया, आरोपियों को अपराध से अवगत कराकर विधिवत मौके पर गिरफ्तार किया गया,
*सम्पुर्ण कार्यवाही में श्री राजेन्द्र जायसवाल अति. पुलिस अधीक्षक, श्री अनुज कुमार गुप्ता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीसीयू/सायबर सेल, सीएसपी कोतवाली श्री अक्षय साबद्रा (भापुसे) के मार्गदर्शन में निरीक्षक राजेश मिश्रा प्रभारी रेंज सायबर थाना बिलासपुर उप निरीक्षक अजय वारे, स.उ.नि. सुरेश पाठक, प्रधान आरक्षक विक्कू सिंह ठाकूर आरक्षक दीपक कौषिक, चिरंजीव कुमार का विषेष योगदान रहा।*