*मुख्यातिथि विधायक मोहले ने माता परमेश्वरी चौक सौंदर्यीकरण हेतु 05 लाख रुपए देने की घोषणा*
*देवांगन समाज का भव्य शोभा यात्रा कल 08 दिसंबर को, देवांगन समाज के प्रतिष्ठान रहेगी बन्द*
तिजराम साहू ब्युरो मुंगेली // देवांगन समाज मुंगेली द्वारा आयोजित सात दिवसीय माता परमेश्वरी महोत्सव के चौथे दिन रात्रि 09 बजे से छत्तीसगढ़ से सुप्रसिद्ध गायक शिवकुमार तिवारी ने मोर महादेव बैला मा चढ़ के आवत होही ना, रामे के आंगना मा बोयो हव जवारा ओ जैसे एक से बढ़कर एक देवी गीतों का प्रस्तुति दी। वही महोत्सव के पांचवें दिन शुक्रवार को सुप्रसिद्ध भजन
गायक देवेश शर्मा रायगढ़ वाले द्वारा माता के गीतों की प्रस्तुति कर भक्ति गीतों की बयार बही, दर्शक भक्ति गीत में झूमते नजर आये, बड़ी संख्या में मातारानी की भक्त उमड़ पड़े। जिले के नगर पालिका परिषद के अंतर्गत आगर खेल मैदान में हुये माता की जगराता में देवांगन समाज के हजारों लोगों की उपस्थित रहे और शहर में देर रात तक भक्ति गीत में झूमते व नाचते हुए माता की
जयकारों से गुंज उठा। भजन गायक पूरे जोश खरोश के साथ श्रोताओं को माता के जयकारे लगवाते रहे पूरा शहर माता की जयकारों से देर रात तक गुंजता रहा। जगराता कार्यक्रम में माॅ काली , दुर्गा, बब्बर शेर, राधा कृष्ण के जीवित झांकी का दर्शन एवं प्रभु श्रीराम के गीत नृत्य के माध्यम से आकर्षक प्रस्तुति भी दिया गया। तो वही भगवा रंग की प्रस्तुति पर लोगो ने जमकर जय श्रीराम के जयकारे लगाए भक्तो ने भगवा मय में लीन होकर झूमने लगे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुंगेली विधानसभा के क्षेत्र के विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले शामिल हुए। इस दौरान देवांगन समाज जिलाध्यक्ष आनंद देवांगन, विवेकानंद वार्ड पार्षद श्रीमती गायत्री आनंद देवांगन सहित समाज के लोगों ने समाज के द्वारा बुनकरी कर बनाए गए धागा और पुष्प गुच्छ भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर समाज के पार्षद एवं जिलाध्यक्ष ने मुख्यातिथि मोहले को समाज की विकास हेतु मांग पत्र सौपे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक मोहल्ले ने कहा कि सात दिवसीय माता परमेश्वरी महोत्सव को देवांगन समाज द्वारा बड़े ही धूमधाम से पिछले 24 वर्षो से मनाते आ रहे है। उन्होंने कहा कि देवांगन समाज ईमानदारी और मेहनत कर अपना जीवन यापन करते हैं। देवांगन समाज शिक्षा, व्यवसाय, राजनीति सहित अन्य क्षेत्रों में भी धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं और समाज भी जागरूक हो रहे हैं। इस दौरान विधायक ने माता परमेश्वरी चौक के सौंदर्यीकरण हेतु 05 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की।
इसके पूर्व विधायक मोहले ने माता रानी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से भक्ति गीतों की शुरूआत हुई। जिसमे जसभजन गायक देवेश शर्मा मोर पथरा के देवता, नदिया मा रोवय दाईं लाइक, पताल चटनी, नाचे जो बब्बर शेर रे, आमा पान के पतरी जैसे एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किया। इस दौरान उपस्थिति अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए देवांगन समाज को कार्यक्रम की बधाई व शुभकामनाएं भी दिया। इस दौरान इस दौरान कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी अतिथियों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए देवांगन समाज के प्रदेश के उपाध्यक्ष विष्णु देवांगन, युवाध्यक्ष दुर्गेश देवांगन, सुदामा देवांगन, अजय देवांगन, शत्रुहन देवांगन, अमरनाथ देवांगन, द्वय अनिल देवांगन, जगदीश देवांगन, महेश देवांगन, जलेश देवांगन, बलराम देवांगन, नानू देवांगन, कोमल देवांगन यूट्यूबर, लल्ला देवांगन, ददुआ, सूरज, यश, विनय, संजय, तीरथ, नरेश, देवेश, रजत, धनराज, अंशु देवांगन सहित समाज के अन्य लोगों का विशेष योगदान रहा।
*08 दिसम्बर को देवांगन समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा*
माता परमेश्वरी महोत्सव अंतिम दिन 08 दिसम्बर को देवांगन समाज मुंगेली द्वारा भव्य शोभायात्रा निकलेंगे। जिसमें नगर भ्रमण करते हुए सामाजिक एकता का परिचय देंगे। जिसमें 08 दिसंबर को समाज के सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे तथा सुबह 10 बजे युवाओं द्वारा बाइक रैली तथा दोपहर 03 बजे से सर्व देवांगन समाज मुंगेली द्वारा शोभायात्रा निकाल कर नगर भ्रमण करेंगे। जिसमे कार्यक्रम स्थल से प्रारंभ होकर गोलबाजार, सदर बाजार, पुलिस थाना से होते हुए मुंगेली के हृदय स्थल पड़ाव चौक होते से माता की विदाई एवं मूर्ति विसर्जन होगा। तदुपरांत माता के प्रसाद भोग भंडारा का कार्यक्रम स्थल में किया जाएगा।