तिजराम साहू ब्यूरो मुंगेली // उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने शनिवार को जिले में ‘निक्षय निरामय’ 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने लोरमी से अभियान के प्रचार प्रसार रथ को हरी झंडी दिखाकर किया। इस अभियान के तहत जिले के टीबी मरीजों को निक्षय किट विरतण किया गया और स्थानीय कुष्ठ रोग के मरीज को 12 हजार रूपये का चेक वितरण किया गया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री साव ने केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा की गई इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह अभियान छत्तीसगढ़ के समस्त जिलों में 07 दिसंबर से प्रारंभ हो गई है, जिसमे प्रदेशभर की मितानीन बहने द्वारा घर-घर जाकर टीबी, कुष्ठ रोग, मलेरिया और वयोवृद्ध लोगों के विभिन्न बिमारीयों की पहचान कर उपचार किया जायेगा।
उप मुख्यमंत्री श्री साव ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि सर्वे टीम घर में आती है, तो उन्हें पूर्ण रूप से सहयोग करें। किसी भी प्रकार के बीमारियों का लक्षण है, तो सर्वे टीम को सही जानकारी से अवगत करावें, ताकि समय पर जांच व उपचार किया जा सके। उन्होंने उपस्थित मितानीन व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया और स्वास्थ्य अमला को इस अभियान का सतत निगरानी करने हेतु निर्देश दिए।
इसी कड़ी में विकासखण्ड स्तर पर भी मुंगेली में नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री मोहन मल्लाह ने सैकड़ो मितानीन बहनों की उपस्थिति में अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपस्थित मितानीन बहनों, महिला आरोग्य समिति के सदस्य तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों के उपस्थिति में ज़िले को टीबी एवं कुष्ठ एवं मलेरिया मुक्त बनाने हेतु शपथ लिया गया। निक्षय निरामय अभियान’ के शुभारंभ के अवसर पर सीएमएचओ डॉ प्रभात चंद्र प्रभाकर, डीपीएम गिरीश कुर्रे, सिविल सर्जन डाॅ एम के राॅय, डीटीओ डॉक्टर सुदेश रात्रे, डाॅ कमलेश खैरवार, डीएच्ओ डाॅ रवि देवांगन, बीएमओ डाॅ ज्वाला प्रसाद कौशिक, टीवी कार्यक्रम के अमिताभ तिवारी, धीरज रात्रे, उत्तम धुरी, गोविंद साहू, कैलाश, विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के नोडल अधिकारी,स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, मितानिन समन्वयक सुमन, मितानीन कार्यक्रम के विकासखण्ड समन्वयक, मितानिन प्रशिक्षक एवं मितानिन तथा पत्रकारगण उपस्थित रहे।