मुंगेली,लोरमी,,,,,,राजीव गाँधी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय लोरमी के राष्ट्रीय सेवा योजना बालिका इकाई के तृतीय दिवस में प्रातः काल की बेला में नशा मुक्ति भारत अभियान से संबंधित नारे के साथ जागरूकता रैली निकाली गई। योग ध्यान की विधि सिखाई गई ।मंदिर परिसर की साफ सफाई की गई। डिजिटल साक्षरता, मतदान जागरूकता एवं नशा मुक्ति भारत अभियान की थीम पर मेहंदी एवं चित्रकला प्रतियोगिता , रामचरितमानस से संबंधित प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बौद्धिक परिचर्चा के दौरान बिलासा पब्लिक स्कूल के प्राचार्य वीरेंद्र गंधर्व द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना में अनुशासन के महत्व को बताते हुए अपने जीवन को अनुशासित करने की शिक्षा दी गई। बिलासा पब्लिक स्कूल के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री प्रहलाद सकत द्वारा राम की महिमा बताते हुए रामचरितमानस की पंक्तियों के साथ जीवन को राम की तरह मर्यादित रूप से जीने की शिक्षा दी गई। बालिका वर्ग की कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर निधि सिंह ने कहा कि रामचरितमानस से शिक्षा ग्रहण करते हुए राम की तरह गुरुकुल में रहते हुए 7 दिन के शिविर को त्रेता युग की तरह जिए ताकि आपका जीवन आनंद मय बन सके। इस कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्रो.एस.के. जांगड़े , प्रो.एच.एस.राज, प्रो.अमित निषाद , प्रो. मनीष कश्यप , बिलासा पब्लिक स्कूल के संचालक दुर्गा प्रसाद साहू , श्रीमती अहिल्या साहू,शिक्षक सोनू राम साहू ,सहित अनेक स्वयं सेवक उपस्थित रहे!